*पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में विकास व कलश यात्रा का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में विकास व कलश यात्रा का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
गांव-गांव आयोजित किए गए संवाद कार्यक्रम, वितरित किए गए हितलाभ
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/9 फरवरी 2023/
विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के ग्राम बसही, बरबसपुर, जोहिली, सोनहरा, धोबे, करौंदी, कुमनिया, बेलगांव, बहपुर, हर्रई, मोहदी आदि ग्रामों में विकास यात्रा एवं कलष यात्रा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कन्या पूजन किए गए तथा कन्याओं को कापी और पेन उपहार स्वरूप प्रदाय किए गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह, कन्ना नायक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी विवेक के.व्ही., जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. त्रिपाठी, तहसीलदार टी.आर. नाग, पीएचई के एसडीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग, युवा शामिल रहे। इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास यात्रा मार्ग के लाभान्वितों की जानकारी तथा विकास कार्यों की जानकारी दी गई।
ग्राम करौंदी में 60 लाख के 6 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 6 विकास कार्यों लागत 159.46 लाख का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर पेसा एक्ट की जानकारी ग्रामीणों को दी गई एवं बुकलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, लाडली लक्ष्मी योजना, आजीविका मिशन, राजस्व सेवाओं के लाभान्वित हितग्राहियों ने संवाद कार्यक्रम में प्राप्त लाभ के संबंध में जानकारी साझा की। इस अवसर पर 52 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए। 7 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।
शेष लंबित 45 आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड के 4, संबल कार्ड के 6, नवीन व्यक्तिगत शौचालय की स्वीकृति 10, पेंषन स्वीकृति के 8, लाडली लक्ष्मी योजना के 4, आजीविका समूह के 5 समूहों को सीसीएल अंतर्गत 1.5 लाख प्रति समूह का हितलाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उमनिया की लाडली बालिकाओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित बधाई पत्र अधिकारियों को सौंपा। बधाई पत्र में लाडली बालिकाओं ने शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से प्राप्त लाभ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।