भोपाल पुलिस कर्मियों को दिया गया थाना/चौकी में स्थापित CCTV कैमरों के रखरखाव, संचालन एवं हेल्प डेस्क टिकट पोर्टल का प्रशिक्षण
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस कर्मियों को दिया गया थाना/चौकी में स्थापित CCTV कैमरों के रखरखाव, संचालन एवं हेल्प डेस्क टिकट पोर्टल का प्रशिक्षण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की सच्ची खबरें)
प्रेस विज्ञप्ति, भोपाल पुलिस
भोपाल पुलिस ने आज दिनांक 09 जनवरी 24 को कमिश्नर कार्यालय सभागार में भोपाल के थानों व चौकियों में स्थापित CCTV कैमरो में एवं सिस्टम के रखरखाव, संचालन एवं सिस्टम आने वाली समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने हेतु (टिकट-पोर्टल) का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
टेक्निकल टीम द्वारा कैमरे के बंद होने LED बंद होने, UPS मे ख़राबी, रिकॉर्डिंग मे आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही USER I’D एवं पासवर्ड दिया गया तथा फुटेज कैसे निकाले जाते है इस बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान ACP रेडियो श्री किशोर खड़कोतकर, प्रभारी नगर नियंत्रण श्री मनोज बैस, CCTV प्रभारी श्री आनंद वर्मा एवं सभी थानों के लगभग 70 पुलिसकर्मी मौजूद रहे I