थाना अशोका गार्डन पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना अशोका गार्डन पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
प्रेस नोट, अशोका गार्डन
थाना अशोका गार्डन पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल चोर किए गिरफ्तार-
चोरी की 04 मोटर साईकिल 2,40,000/-रूपये का मशरूका बरामद-
भोपाल शहर में सम्पति संबंधी अपराधो पर निययंत्रण रखने तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर शतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया
उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री रामजी श्रीवास्तव, अति पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री शंशाक व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हबीबगंज श्री वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार पाठक द्वारा टीम गठित कर मुखविर तंत्र विकसित करते हुये वाहन चोरी के प्रकरणो में आरोपीगणो को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने में सफलता अर्जित की है ।
पुलिस कार्यवाही- दिनांक 06/09/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि 01 लडका औद्योगिक क्षेत्र अशोका गार्डन पर चोरी की मोटर सायकिल बेचने के लिये खडा है ।
मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकडा जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सागर मालवीय पिता श्रीराम मालवीय उम्र 20 साल निवासी कोलुआ कला थाना अशोका गार्डन भोपाल, स्थाई पता ग्राम टिकारी बसोड़ी मोहल्ला थाना कोतवाली जिला बैतुल जिससे उक्त मोटर सायकल के संबंध पूछताछ की तो उसने 02 मोटर सायकल को थाना अशोका गार्डन क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया बाद सागर द्वारा सीडी डीलक्स क्रमांक-MP04-DM-9247 को मौके पर पेश करने पर अपराध क्रमांक-432/2023 धारा 379 भादवि. में जप्त किया एवं मोटर सायकल स्पलेण्डर क्रमांक-MP04-NF-8942 को पेश करने पर अपराध क्रमांक-292/2023 धारा 379 भादवि. का मशरूका होने जप्त किया गया ।
एक अन्य मामले में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि 01 लडका औद्योगिक क्षेत्र मैन गेट के पास एक मोटर सायकिल होण्डा साईन लेकर खड़ा है उस गाडी बेचने की फिराक में है , मुखबिर द्वारा बताई सूचना के अनुसार 01 लड़का होण्डा साईन मोटर साईकिल लिये हुये
खड़ा दिखा जिसे पकडा जिससे उसका नाम राजू पंवार पिता कचरू पंवार उम्र 20 साल निवासी परिहार चौराह के पास फुटपाथ अशोका गार्डन भोपाल जिससे पूछताछ की तो उसने 01 मोटर सायकल को थाना अशोका गार्डन क्षेत्र से चोरी करने बताया उक्त मोटर सायकिल अपराध क्रमांक-431/2023 धारा 379 भादवि. में चोरी गई मोटर सायकल क्रमांक MP04-QJ-7362 को मुताबिक जप्त किया ।
एक अन्य प्रकरण में थाना अशोका गार्डन पुलिस द्वारा थाना एम पी नगर के अपराध क्र.77/22 धारा 379 भा.द.वि. में चोरी गयी मोटर सायकिल को बरामद कर मय आरोपी के थाना एम पी नगर को सुपुर्द किया ।
गिरफ्तार आरोपीयो का विवरण-
1. सागर मालवीय पिता श्रीराम मालवीय उम्र 20 साल निवासी कोलुआ कला थाना अशोका गार्डन भोपाल, स्थाई पता ग्राम टिकारी बसोड़ी मोहल्ला थाना कोतवाली जिला बैतुल
2. राजू पंवार पिता कचरू पंवार उम्र 20 साल निवासी परिहार चौराह के पास फुटपाथ अशोका गार्डन भोपाल
सराहनीय भूमिका-
उक्त वाहन चोरी की बरामदगी मे थाना अशोका गार्डन के थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार पाठक ,स.उ.नि. सुंदर सरेयाम प्रधान आरक्षक बंसती लाल प्रधान आरक्षक सलमान खान प्रधान आरक्षक मुकेश मीणा आऱ. याशिर खान आर.सतेन्द्र सिंह