महापौर ने सफलता को बताया जागरूक नागरिकों एवं स्वच्छता मित्रों की मेहनत का नतीजा
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर ने सफलता को बताया जागरूक नागरिकों एवं स्वच्छता मित्रों की मेहनत का नतीजा
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में कटनी को राष्ट्रीय स्तर पर 8 वां और राज्य में 9 वां स्थान
महापौर ने सफलता को बताया जागरूक नागरिकों एवं स्वच्छता मित्रों की मेहनत का नतीजा
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 17 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के हाल ही में घोषित परिणामों में कटनी नगर निगम ने बड़ी सफलता हासिल की है। 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर 824 शहरों में कटनी को 8वां स्थान, जबकि मध्यप्रदेश के 56 शहरों में 9वां स्थान प्राप्त हुआ है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर नगर निगम की ओर से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने कटनी के समस्त नागरिकों, सफाई कर्मियों एवं प्रशासनिक टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि “यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि कटनी शहर ने पिछली रैंकिंग (36वां स्थान) से बड़ी छलांग लगाकर इस बार 9वां स्थान अर्जित किया है। यह जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का प्रतिफल है।”
निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने बताया कि इस बार नगर निगम को 85.96 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं।
शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरा प्रबंधन, जल स्रोतों की सफाई, और समग्र स्वच्छता व्यवस्था में व्यापक सुधार के चलते यह उपलब्धि संभव हुई। उन्होंने कहा कि कटनी नगर निगम पिछले तीन वर्षों से गार्बेज फ्री सिटी और ODF++ श्रेणी में 3 स्टार रैंकिंग बरकरार रखे हुए है।
महापौर श्रीमती सूरी ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में स्वच्छता के प्रति यह उत्साह और बढ़ेगा। नगर की जो भी शेष चुनौतियां हैं, उन्हें योजनाबद्ध तरीके से दूर कर आगामी सर्वेक्षणों में वाटर प्लस एवं 5 स्टार रैंकिंग की दिशा में काम किया जाएगा।
अंत में उन्होंने नागरिकों से अपील की कि “आइए, हम सभी मिलकर स्वच्छ कटनी के सपने को साकार करें और स्वच्छता की इस मुहिम को निरंतर गति दें।