*जिला बसपा ने किया वृहद आंदोलन, अंबेडकर की मूर्ति टूटने से लोगों में काफी आक्रोश*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*जिला बसपा ने किया वृहद आंदोलन, अंबेडकर की मूर्ति टूटने से लोगों में काफी आक्रोश*
(जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे कुठला थाने के लमतरा मे स्थापित बाबा साहब की मूर्ति खंडित होने पर फरियादी राजेश पटेल और उनकी पत्नी के ऊपर ही गंभीर धाराओं मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जिससे बसपा आक्रोशित होकर घटना स्थल लमतरा मे एकत्रित होकर आंदोलन किया साथ ही एस डी एम प्रिया चन्द्रावत को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे प्रमुख रूप से राजेश पटेल और उसकी पत्नी की ऊपर लगी धाराओं को रद्ध करने, चाका पटवारी को तत्काल निलंबित करने की मांग सबन्धि ज्ञापन राज्यपाल जी के नाम सौंपा गया।
जिसमे प्रमुख रूप से जिला बसपा के प्रभारी उत्तम साकेत, धनी राम चौधरी, जिला बसपा अध्यक्ष जागीर सिंह भट्टी, विधान सभा कटनी के प्रभारी महेंद्र गुड्डू सोनी,वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी, जिला महासचिव रघुवीर सूर्यवंशी, नगर अध्यक्ष अनुज,विधान सभा अध्यक्ष फागुराम ,युवा नेता राजा, रवि, शर्मा, बासु बर्मां,नगर महासचिव उमेश, संजय कुश्वहा, राम चरण कुश्वहा, कांता कुश्वहा, अघोरी सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।