*जिला सतना कलेक्टर ने भरहुत के निर्माण कार्यों का किया अवलोकन/पढ़िए क्या है सच*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला सतना कलेक्टर ने भरहुत के निर्माण कार्यों का किया अवलोकन/पढ़िए क्या है सच*
(पढ़िए जिला क्राइम ब्यूरो चीफ दीपक तोमर की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 30 नवंबर 2022 को जिला कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बुधवार को उचेहरा जनपद के ग्राम भरहुत पहुंच कर प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप के अवशेष का अवलोकन किया। उन्होंने वहां पर्यटन विकास की सुविधा के लिए कराये गये विकास और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने भरहुत में ग्रामीण जनों की चौपाल लगाकर ग्रामीण स्तर पर शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने बौद्ध स्तूप परिसर का भ्रमण करते हुये अधिकारियों से पर्यटन के विषय में जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम एचके धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू सहित स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने जनपद उचेहरा के गांव भरहुत के अमृत सरोवर तालाब का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने ग्राम में जल जीवन मिशन के कार्यो की स्थिति की जानकारी भी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण करते हुये गोबरांव खुर्द भी पहुंचे। यहां पर जनचौपाल लगाई और गांव के विकास कार्यों की स्थिति के बारे में अधिकारियों से चर्चा की।




