*सरकारी जमीन के मामला को लेकर पहुंचे तहसीलदार एवं महिला पटवारी के साथ दबंगों के द्वारा की गई अभद्रता*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*सरकारी जमीन के मामला को लेकर पहुंचे तहसीलदार एवं महिला पटवारी के साथ दबंगों के द्वारा की गई अभद्रता*
जिला अनूपपुर तहसील कोतमा स्थित हल्का चंगेरी के महिला पटवारी सुश्री प्रज्ञा श्रुति शैयाम द्वारा तहसीलदार कोतमा के आदेश नुसार 27मई2021 को आराजी खसरा नंबर 19 रकवा ०978 है ० शासकीय जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रूकवाने का प्रयास किया गया ,
मौके पर अतिक्रमण कर्ता जगदीश तिवारी व उसके पुत्र अमित तिवारी के द्वारा महिला पटवारी के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार व पटवारी पद के गरिमा का अपमान किया गया इस अभद्र व्यवहार के विरुद्ध दिनांक 2 जून 2021 को आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतमा में मामला दर्ज कराया गया है
और समस्त पटवारी संघ ने उक्त धटना की निंदा करते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है
*तहसील जैतहरी से संवाददाता विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट*