*मधुर महादेव वेयरहाउस के मैनेजर ने की लाखों की धोखाधड़ी पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*मधुर महादेव वेयरहाउस के मैनेजर ने की लाखों की धोखाधड़ी पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में कुठला पुलिस ने मधुर महादेव वेयरहाउस के मैनेजर राजेश मोटयानी निवासी भोपाल को अमानत में खयानत, कूटरचना कर धोखाधड़ी के प्रकरण में एफ.आई. आर. कर गिरफ्तार किया है।
टी.आई. कुठला अरविंद जैन द्वारा बताया गया कि रीठी रोड, कटनी स्थित मधुर महादेव वेयरहाउस के संचालक प्रेम शंकर राय पिता स्वर्गीय धनीराम राय उम्र करीब 55 साल निवासी जयप्रकाश वार्ड कटनी के द्वारा रिपोर्ट की गई कि करीब 3 वर्ष पूर्व राजेश मोटियानी पिता स्वर्गीय गोविंद प्रसाद मोटियानी उम्र करीब 36 साल निवासी गांधी नगर, भोपाल को इनके द्वारा वेयरहाउस में मैनेजर के पद पर कार्य हेतु रखा था, वेयर हाउस में संपूर्ण लेनदेन का कार्य मैनेजर राजेश मोटियानी के द्वारा किया जाता था।
वेयरहाउस में रखे जाने वाले अनाजों के जमा किए जाने पर रसीद को देने का कार्य भी मैंनेजर किया जाता था। कुछ दिन पूर्व वेयरहाउस में रखे प्रमोद जैन नामक किसान का अनाज मैनेजर राजेश मोटियानी द्वारा निखिल गंगवानी और हरीश गंगवानी को उधारी का पैसा न चुका पाने के कारण दे दिए जाने की जानकारी मिलने पर वेयरहाउस संचालक द्वारा वेयरहाउस में रखे संपूर्ण अनाज एवं रसीद पर्ची का हिसाब किताब किया गया तो मालूम चला कि मैनेजर राजेश मोटियानी के द्वारा करीब 30 किसानों और व्यापारियों से पहले तो लाखों रुपए उधार लिया फिर उधारी न चुका पाने पर व्यापारियों और किसानों को वेयरहाउस में बिना अनाज रखें अनाज जमा की फर्जी कूटरचित पर्चियां करके दे दी गई और इन रसीद के एवज में लाखों रुपए धोखाधड़ी और कूट रचना करके प्राप्त किए गए।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में टी.आई. कुठला अरविंद जैन द्वारा वेयरहाउस संचालक की रिपोर्ट पर आरोपी मैनेजर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 550 / 23 धारा 406 ,407, 420 467, 468, 471 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया गया है।
टी.आई. कुठला अरविंद जैन के साथ सहायक उपनिरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक नंदकिशोर अहिरवार, आरक्षक सत्येंद्र के द्वारा कटनी से भागने की फिराक में आरोपी मैनेजर राजेश मोटियानी को रेलवे स्टेशन कटनी से गिरफ्तार कर लिया गया एवं आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जा कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस द्वारा संबंधित मधुर महादेव वेयरहाउस को भी सीलबंद किया गया है, साथ ही आरोपी वेयरहाउस मैनेजर राजेश मोटियानी के समदड़िया कॉलोनी , कैंप माधवनगर स्थित मकान की तलाशी भी ली जा कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं दस्तावेज जप्त किए गए हैं। अब तक की विवेचना में आरोपी द्वारा वेयरहाउस में अनाज जमा किए जाने की एक करोड़ 23 लाख रुपए की कीमत की पर्चियां तैयार की जाकर धोखाधड़ी करना पाया गया है।