*जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत क्षेत्र परिसीमन दावा आपत्ति निराकरण बैठक संपन्न*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत क्षेत्र परिसीमन दावा आपत्ति निराकरण बैठक संपन्न
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/7 मार्च 2022/
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी एवं अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा की उपस्थिति में जिले के पंचायत क्षेत्र एवं जनपद पंचायत क्षेत्र परिसीमन के संबंध में दावा आपत्ति निराकरण हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत क्षेत्र परिसीमन संबंधी पांच एवं जनपद पंचायत बुढार संबंधित एक दावा आपत्ति प्राप्त हुई, जिस पर निराकरण हेतु गहन विचार विमर्श कर दावा आपत्तियों का निराकरण किया गया।
बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष बुढार ललन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार मुद्रिका प्रसाद सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोहपारू दिव्या त्रिपाठी, जिला पंचायत शहडोल के संजीव तिवारी, निर्वाचन कार्यालय के संजय खरे सहित पंचायत क्षेत्र परिसीमन संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।