*करोनो की लड़ाई मैं शरीर के अंतिम रक्त की बूंद तक लड़ेंगे :- ऋषभ सिंह भाजयूमो*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*करोनो की लड़ाई मैं शरीर के अंतिम रक्त की बूंद तक लड़ेंगे :- ऋषभ सिंह भाजयूमो*
भाजयूमो के कार्यकर्ताओं ने आज सतना नगर मैं इस महामारी और आपदा काल मे रक्तदान कर एक संदेश दिया इस अवसर पर भाजयूमो जिला अध्यक्ष समेत कई भाजयूमो नेताओ और कार्यकर्ताओं ने अपना रक्त इस महामारी से जूझ रहे जनमानस के उत्तम स्वस्थ्य हेतु दिया
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजयुमो ऋषभ सिंह जी ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस विकट परिस्थितियों मैं अपना सर्वस्य समर्पण करने को तैयार है चाहे वो जिस माध्यम से हो आज हम इस जिले के अंदर ये संदेश देना चाहते है कि ये हमारी कर्मभूमि है और यहाँ निवासरत जनमानस हमारा परिवार और हम अपने परिवार के लिए जो कुछ भी हमारी छमता है हम सब कुछ इस महामारी से बचाने के लिए करने को तैयार है
आज यदि हमारे रक्त दान से किसी संक्रमित व्यक्ति की जान बचती है तो ये हमारा सौभग्य है हम आजदी की लड़ाई के बाद आज पुनः इस बीमारी से आजाद होने के लिए लड़ रहे है जिस प्रकार आजदी की लड़ाई मैं देश के युवाओ ने अपना बलिदान दिया था और हमारे देश को आजद अंग्रेजो की गुलामी से आजाद करवाया था ।हम युवा मोर्चा कार्यकर्ता रक्त की अंतिम बूंद तक इस लड़ाई मैं संगर्ष करेंगे जागरूकता फैलायेंगे और अपनी मातृभूमि को इस महामारी से मुक्त करवाने का प्रयास करेंगे
हम कार्यकर्ता हर माध्यम से चाहे वो मास्क लगाने के लिए जागरूकता हो, चाहे वो सोशल डिस्टनसिंग हो, चाहे बार बार हाथ धोने की प्रेरणा हो लोगो के बीच पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे है ।
आज इस रक्त दान का उदेश्य ये है कि हमे इस बीमारी से डर कर मैदान छोड़ देने का नही बल्कि अपने नियम कायदे और कड़ाई से पालन कर एवं लोगो को करवा कर वाक्सिनशन के लिए जागरूक करना है इस अवसर पर सतना संसाद श्री गणेश सिंह , जिला अध्यक्ष भाजपा श्री नरेन्द्र त्रिपाठी , जी भी रहे एवं प्रमुख रक्तदाता जिला अध्यक्ष ऋषभ सिंह,जिला महामंत्री सुनील मिश्रा, श्री बद्री सोनी, रवि राज गुप्ता, विपिन मिश्रा,राहुल सिंह, तिवारी,नवीन सिंह, चंदन मेहता,अनिकेत सिंह, पवन मिश्रा, मोहित सेन, आकाश द्विवेदी,शिवम मिश्रा, सहित अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने देश के प्रति अपना फर्ज निभाया
*सतना जिला से ब्यूरो चीफ रितिक साहू की रिपोर्ट*