*कलेक्टर एवं एसपी ने रेल्वे स्टेशन की व्यवस्थाओं एवं रेल्वे ट्रैकिंग का किया गया निरिक्षण रीक्षण*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं एसपी ने रेल्वे स्टेशन की व्यवस्थाओं एवं रेल्वे ट्रैकिंग का किया निरीक्षण
वोकारो से आने वाली संजीवनी एक्सप्रेस के मद्देनजर व्यवस्थायों का लिया जायजा
शहडोल / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश गौस्वामी ने मंगलवार को रेल्वे स्टेशन शहडोल की व्यवस्थाओं एवं रेल्वे ट्रैकिंग कर निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वोकारों से ऑक्सिजन टैंकर लेकर आने वाली संजीवनी एक्सप्रेस जो भोपाल तक जाएगी तथा विभिन्न स्थानों में ऑक्सिजन ट्रैंकर उतारेंगी। शहडोल में व्यवस्थायों का जायजा लेते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहडोल की ऑक्सिजन ट्रैंकर को मुख्य ट्रेन से अलग करने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए यह भी तय करें कि संजीवनी एक्सप्रेस को अधिक देर तक न रोका जाएं।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रेल्वे ट्रैकिंग का अवलोकन किया। इस दौरान रेल्वे अधिकारियों एवं इंजीनियर्स के साथ उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहाॅ शहडोल के ऑक्सिजन ट्रैंकर को पृथक कर अलग दूसरे रेल्वे लाइन में रखना है। कलेक्टर ने कहा कि उस स्थान को समलतीकरण कराकर यह सुनिश्चित करें कि ट्रैक सहित ट्रैंकर आसानी से उतर सके।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एम.एस. सागर, उप पुलिस अधीक्षक बी.डी. पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, तहसीदार सोहागपुर लवकुश शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल अमित तिवारी, एआरएम रेल्वे प्रशांत कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर इन्द्र सिंह एवं रेल्वे स्टेशन मास्टर ओ.पी. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।