*ट्रेन की पटरी में सिर रखकर 15 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात*
थाना भालूमाङा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

ट्रेन की पटरी में सिर रखकर 15 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात
कोतमा / थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत हरद स्टेशन में 15 वर्षीय किशोरी के मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है।
मामले की जानकारी के अनुसार दिन शनिवार को हरद रेलवे स्टेशन के पटरी पर खुशबू गोड़ पिता रमेश सिंह गोड़ उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम हरद जोकि बदरा स्थित विद्या निकेतन स्कूल में कक्षा नवमीं में अध्ययनरत थी, उसने सुबह लगभग 11 बजे मालगाड़ी के सामने सर रखकर खुदखुशी कर ली।
जिसके बाद सूचना लगते ही मृतिका के परिजनो सहित जीआरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची।
जहां पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षक करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट चुकी है। परिजनों ने बताया कि उसका दिमागी हालत ठीक नहीं था, जिसके लिए उसका झाड़-फूंक कराया जा रहा था।