*साप्ताहिक जनसुनवाई में जिपं. सीईओ ने लोगों की सुनी समस्याएं जनसुनवाई में आए 15 आवेदन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

साप्ताहिक जनसुनवाई में जिपं. सीईओ ने लोगों की सुनी समस्याएं
जनसुनवाई में आए 15 आवेदन
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/30 अगस्त 2022/
आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 15 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेषित किया गया है।
जनसुनवाई में वार्ड क्र. 12 पुरानी बस्ती जैतहरी निवासी संगीता गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाए जाने, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पड़रिया निवासी बुद्धेलाल बचावले ने पड़रिया ग्राम पंचायत में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक के निर्माण कार्यों की भौगोलिक जांच एवं निर्माण कार्यों की शेष मजदूरी भुगतान कराए जाने, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम बसखला निवासी धर्मदास साहू ने ओलावृष्टि से फसल नुकसान होने पर मुआवजा राशि दिलाने तथा ग्राम दुलहीबांध के रवि पाव ने प्रधानमंत्री आवास हेतु मजदूरी की राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।