शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यार्थियों को जैविक खेती का दिया गया प्रशिक्षण
कटनी जिला मध्य प्रदेश

शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यार्थियों को जैविक खेती का दिया गया प्रशिक्षण
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्राचार्य डॉक्टर सुधीर खरे के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डा व्ही के द्विवेदी के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा स्नातक स्तर की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के अनुसार जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में भूमि मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जैविक खेती अपनाने रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों से नुकसान तथा जैविक खेती के फायदे की जानकारी दी गई।
कम लागत तकनीकी जीरो बजट फार्मिंग के अंतर्गत ग्राम में उपलब्ध संसाधनों फसल अवशेष गोबर कचरा से खाद एवं गोमूत्र तथा पत्तियों से कीटनाशक बनाकर फसलों में उपयोग करने तथा फसल चक्र जैविक तथा जीवाणु खाद एवं हरी खाद का उपयोग कर फसल उत्पादन में वृद्धि करने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।

फसलों के लिए आवश्यक 17 प्रकार के पोषक तत्व की जानकारी दी गई जैविक खादों में सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं
मिट्टी परीक्षण के लिए मिट्टी नमूना लेने की विधि तथा नमूना पत्र के साथ 500 ग्राम मिट्टी को मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला भेजने के विषय में बतलाया गया।
प्रशिक्षण में रणजीत सिंह लक्ष्मी यादव आरती पटेल किरण पाल साक्षी लोधी अनुराधा रजक पुष्पेंद्र चौधरी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




