थाना टीला पुलिस ने 11 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 70,000/- रूपये का मादक पदार्थ के साथ अवैध तस्कर को किया गिरफतार
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना टीला पुलिस ने 11 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 70,000/- रूपये का मादक पदार्थ के साथ अवैध तस्कर को किया गिरफतार
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
प्रेस नोट, थाना टीला
टीला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार-
11 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 70,000/- रूपये किया बरामद-
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(का.व्य.) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 भोपाल श्रीमति शालिनी दीक्षित (रा.पु.से.), सहायक पुलिस आयुक्त शाह.बाद संभाग भोपाल श्रीमान निहित उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे अपराधो की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करो की धडपकड का अभियान चलाया जा रहा हैl
इसी तारतम्य मे दिनांक 03/05/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र मे ग्रीन पार्क पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लिये बेचने की फिराक मे खडा है
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम को सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, जिनके द्वारा ग्रीन पार्क पुलिया के पास दबिश दी गई
जहाँ एक व्यक्ति मुखबिर बताये हुलिये का खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम संतोष रायसिक उर्फ संतोष पंजाबी पिता मंगू सिंह उम्र 26 साल नि. ग्राम रमगढा बेरियल के पास थाना बाडी बरेली रायसेन हाल पता बुआ प्रेमाबाई पति हमेश का मकान सिंधी कैम्प थाना बाडी बरेली रायसेन का होना बताया
जिसकी तलाशी पर आरोपी के कब्जे से 11 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 70,000 रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
जप्तशुदा मशरूका – 11 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 70,000/- रूपये ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी – संतोष रायसिक उर्फ संतोष पंजाबी पिता मंगू सिंह उम्र 26 साल नि. ग्राम
रमगढा बेरियल के पास थाना बाडी बरेली रायसेन हाल पता बुआ प्रेमाबाई पति हमेश का मकान सिंधी कैम्प थाना बाडी बरेली रायसेन
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी श्री सर्वप्रिय सिन्हा (भा.पु.से.) परि., उनि सुशील, प्र.आर. विनेश तिवारी, प्र.आर. नरेश अहिरवार, आर. शैलेन्द्र सिंह, आर.विशाल कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।