*तीन दिवसीय कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण सम्पन्न*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

तीन दिवसीय कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण सम्पन्न
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/20 अक्टूबर 2022/
शासकीय उद्यान अमरकंटक में राज्य के अन्दर कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक ‘’एक जिला एक उत्पाद’’ टमाटर एवं ‘’अन्य उद्यानिकी फसलों की उन्नत तकनीकी की खेती’’ विषय पर आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में 30 कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक के वैज्ञानिक डॉ. एस.के. पाण्डेय, डॉ. योगेश राजपूत, डॉ. एस.के.राठौर, मैकल एन.जी.ओ. के सी.ई.ओ. प्रदीप सिंह बघेल एवं कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक, उद्यानिकी सलाहकार प्रांजल सिंह राजपूत तथा आशीष कुमार दुबे कृषकों को उद्यानिकी फसलों की उन्नत तकनीकी विधि से खेती करने, उत्पाद तैयार करने व विपणन के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए।
प्रशिक्षण सहायक संचालक उद्यान मदन सिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं माखनलाल प्रजापति, धर्मेन्द्र कुमार ब्यौहार, आलोक सिंह सोलंकी, चन्दन सिंह व कमलेश तिवारी के सक्रिय सहयोग से संपन्न किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक में भ्रमण कराकर तथा प्रदर्शन खण्ड के रूप में रोपित मुनगा, टमाटर, भिण्डी, स्ट्राबेरी, लीची तथा गेंदा के फूलों की वैज्ञानिक पद्धति से रोपित फसलों का अवलोकन कराया गया तथा वर्मी कम्पोष्ट तैयार करने की यूनिट का भी कृषकों ने अवलोकन किया।