थाना कोलार पुलिस ने 6 साल के मासूम बच्चे को परिजनों से करवाई मुलाकात
जिला भोपाल मध्य प्रदेश

थाना कोलार पुलिस ने 6 साल के मासूम बच्चे को परिजनों से करवाई मुलाकात
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला भोपाल थाना कोलार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बाजार मे अकेले रोते हुए 06 साल के बालक के परिजनो की तलाश कर परिजनो के सुपुर्द किया-
विवरण- दिनांक 04/09/2024 को थाना कोलार रोड भोपाल मे डायल 100 वाहन को सूचना मिली कि एक छोटा बच्चा उम्र लगभग 5-6 साल बैरागढ चीचली मार्केट मे अकेला घुम रहा है जो रो रहा है लगता है कि अपने माता पिता से बिछड गया है ।
सूचना पर डायल 100 मे लगे आर. हिमांशु द्वारा तत्काल बैरागढ चीचली मार्केट पहुंचकर बालक को अपने साथ लेकर आसपास परिजनो की तलाश की जो नही मिलने पर बालक को थाने मे संचालित उर्जा डेस्क लेकर आये जो बालक से उसके माता पिता व निवास के संबंध मे पूछताछ जो कुछ नही बता पा रहा था ।
थाना प्रभारी थाना कोलार रोड द्वारा बालक के परिजनो की तलाश हेतु तत्काल बालक की फोटो लेकर एक टीम को क्षएत्र मे रवाना किया गया
पुलिस टीम को परिजनो की तलाश करते हुए 40 झुग्गी मल्टी कोलार मे रहने वाले जीतेन्द्र नीलकंठ व उसकी पत्नी सरिता निवासी मल्टी बांसखेडी कोलार रोड मिले जिन्हे बच्चे की फोट दिखाई तो उन्होने अपने बच्चे को पहचान लिया जिन्होने बताया कि उनका बालक उम्र 06 साल घर के नीचे खेलते खेलते कही चला गया था ।
आसपास काफी तलाश करने पर नही मिला । परिजनो को साथ लेकर थाने लाये जो बालक से परिजनो के समक्ष पूछा गया तो बताया कि टीका(इंजेक्शन) लगने के डर से मम्मी पापा को बिना बताये चला गया था किसी ने मुझे नही ले गया था ।
मेरे साथ कोई घटना नही घटी है । परिजनो को समझाईश देकर बालक को सुरक्षित सुपुर्द किया तथा बालक का ध्यान रखने हेतु बताया गया ।
सराहनीय भूमिका- बालक के परिजनो की तलाश कर उसके परिजनो को सुपुर्द करने मे थाना प्रभारी निरी. संजय सिंह सोनी , सउनि राजेन्द्र सिंह केन , सउनि राजेन्द्र प्रसाद देवडा , मप्रआर चमेली पंवार , आर हिमांशु, मआर नेहा चौहान की सराहनीय भूमिका रही ।