*ग्राम मलगांव, लखनवाह और कोटर के जन सेवा अभियान में पहुंचे कलेक्टर*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*ग्राम मलगांव, लखनवाह और कोटर के जन सेवा अभियान में पहुंचे कलेक्टर*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 28 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर नागरिकों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को विकासखंड रामपुर बघेलान की ग्राम पंचायत मलगावं, लखनवाह और नगर परिषद कोटर में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, एसडीएम श्री सुधीर बेक सहित स्थानीय अधिकारी और आमजन मौजूद रहे।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ तत्परता से दिलाया जाये। शिविर के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों पर नोडल अधिकारी गंभीरतापूर्वक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी स्थानीय निकायों में अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।
उन्होने शिविर में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा भी की। सर्वे के दौरान प्राप्त आवेदनों की फीडिंग एवं उन्हें संबंधित विभाग को भेजे जाने की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्थानीय जनो को संबोधित करते हुये कहा कि जो भी पात्र लोग शासन की योजनाओं से वंचित रह गये हों, वे सभी शिविर में पहुंचकर अपने आवेदन प्रस्तुत करें। इस मौके पर कलेक्टर श्री वर्मा ने उपस्थित नागरिकों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने मलगांव और लखनवाह के ग्रामीण क्षेत्र के शिविरों के निरीक्षण के बाद कोटर नगर परिषद भी पहुंचे। जहां उन्होने वार्ड के शिविरों का अवलोकन किया।




