*सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित किया गया रन फॉर यूनिटी*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित किया गया रन फॉर यूनिटी
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/31 अक्टूबर 2022/
31 अक्टूबर को स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के अमरकंटक तिराहा से इन्दिरा तिराहा तक एकता और अखण्डता की सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन प्रातः 7ः30 बजे से आयोजित किया गया। रन फॉर यूनिटी को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने हरी झण्डी दिखाई।
इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री प्रमा पाण्डेय, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हेमन्त खैरवाल, जनजातीय कार्य विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकरी खलील कुरैशी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वयक रामचन्द्र यादव, दिनेश सिंह चंदेल, गजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, डी.एन. मिश्रा, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के प्राचार्य एच.एल. बहेलिया सहित रन फॉर यूनिटी में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., मॉडल स्कूल, पुलिस बल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, नगरपालिका अनूपपुर सहित स्वयंसेवी तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी, नागरिक, खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रन फॉर यूनिटी के समापन अवसर पर एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई गई।




