जिला सतना में प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुआ मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना में प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुआ मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 31 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये 1950 मतदान केन्द्रों में 17 नवंबर को मतदान होगा। मतदान कार्य के लिये मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर सात विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित कुल 1950 मतदान केंद्र और रिजर्व सहित कुल 2147 मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन संपन्न हुआ। इसी प्रकार सात विधानसभा क्षेत्रों के कुल संवेदनशील मतदान केंद्रों में माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किये जायेंगे। इन माइक्रो आब्जर्वर्स का भी द्वितीय रेण्डमाइजेशन प्रेक्षक और संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर्स की मौजूदगी में किया गया।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह, श्री राम केवल, डॉ एम हरि जवाहर लाल, श्रीमती अंजना एम, श्री रोहित जामवाल, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम एवं डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी अभिषेक गहलोत, रिटर्निंग ऑफीसर जितेन्द्र वर्मा, एसके गुप्ता, नीरज खरे, सुरेश जादव, एपी द्विवेदी, आरती यादव, आरएन खरे, नोडल अधिकारी माइक्रो आब्जर्वर डॉ कीर्ति सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी परमीत कौर भी उपस्थित रहे।