बिजरावगढ़ विधायक ने किसानो के नुकसान की भरपाई के लिए करवाया खेतों का सर्वे विधायक की टीम रही उपस्थित
कटनी जिला मध्य प्रदेश

बिजरावगढ़ विधायक ने किसानो के नुकसान की भरपाई के लिए करवाया खेतों का सर्वे विधायक की टीम रही उपस्थित
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ओलावृष्टि से नुकसान के लिए विधायक की टीम निकली छेत्र का सर्वे करने
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने हमेशा किसानो के हित मे कार्य किया
किसान भाईयों की रिड की हड्डी बने विधायक ने हमेशा खेतो तक बिजली पहुचाने जले हुए ट्रांसफार्मर आदी की समस्याओं का निराकरण त्वरित किया है।
आज फिर आपता मे किसान घिरे 21 मार्च देर साम मौसम का अचानक मिजाज बदला और विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र के अनेको ग्रामो मे ओलावृष्टि हुई
किसानो के भारी नुकसान से चिंतित विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने जिला कलेक्टर महोदय से आग्रह कर राजस्व अधिकारियों की टीम अपनी विधानसभा क्षेत्र भेजी गई।
साथ ही विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा संचालित कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम गठित कर प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के साथ गाव गाव सर्वे कर रही है।
सर्व टीम के अनुसार कुछ गावो के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पडा है।
किसानो के खेतो मे जाकर टिम सर्वे कर ओलावृष्टि किसानो की नुकसानी का आकलन कर रही है।
संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से सिर्फ कासानो की फसलों का सर्वे ही नही किया जाएगा
बल्कि आपदा से पिढित किसानो को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का भी प्रयास विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा किया जा रहा है।
विधायक ने कहा
इस विषय पर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा की किसान हमारे देश की रिड की हड्डी माने जाते है इन की समस्या हमारी समस्या है।
ओलावृष्टि से नुकसान होने वाले किसान भाई बिल्कुल परेशान न हो मैने मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह किया है उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है
किसानो की नुकसानी का मुआवजा प्रदेश सरकार देगी श्री पाठक ने कहा की मैने कलेक्टर महोदय से भी सर्वे कराने के लिए
राजस्व टिम गठित कर विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र के जिन गावो मे ओलावृष्टि हुई है
किसानो के खेतो का सर्वे कर अधिकारी अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दे ताकि हमारी भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री महोदय किसानो को मुआवजा प्रदान करे।
इन गावो मे हुआ सर्वे
ओलावृष्टि होने के कारण फसलों का नुकसान का सर्वे निम्न ग्रामों में पहुंच कर किया गया
भैंसवाही, धुनसुर, सलैया महरहाई, हरदुआकला, संवारा,देवराकला, टिकिया,सिघवारा, राखी पुरैनी,खरखरी, कारीतलाई,कुसमा, बम्हौरी,हनुमान हरहुआ,शिवधाम(दुर्जनपुर),
चरी,
पड़रेही,
खेरवा नंबर २,
जमुवानीकला,
गाव गाव पहुचे यह अधिकारी व विधायक टीम के पदाधिकारी*
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येद्र पाठक द्वारा गठित टीम अर्जुन तिवारी. आनंद यादव,संता विश्वकर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारियों मे तहसीलदार मनीष शुक्ला राजस्व निरीक्षक श्री महेंद्र द्विवेदी एवं पटवारी के साथ हुआ सर्वे।