जबलपुर ग्वारीघाट में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम किया गया आयोजित शामिल हुए आयुक्त निशक्तजन श्री संदीप रजक
जबलपुर जिला मध्य प्रदेश

जबलपुर ग्वारीघाट में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम किया गया आयोजित शामिल हुए आयुक्त निशक्तजन श्री संदीप रजक
(पढिए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश के जबलपुर ग्वारीघाट में श्रम मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय दिव्यांगजन केरियर केंद्र द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज ग्वारीघाट में आयोजित किये गये कार्यक्रम में आयुक्त निःशक्तजन मध्यप्रदेश श्री संदीप रजक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये तथा स्वच्छता के लिये श्रमदान किया।
इस अवसर पर निःशक्तजन आयुक्त श्री संदीप रजक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि गांव से लेकर शहर तक स्वच्छता के लिए सभी को व्यक्तिगत प्रयास करने चाहिए ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमें सब स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत के सपने को साकार करना होगा ।
इस अवसर पर श्रम मंत्रालय के अंतर्गत व्यावसायिक पुनर्वास केंद्र के अधिकारियों एवं अन्य शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी नर्मदा के तट की स्वच्छता में भागीदारी की ।
इस अवसर पर अन्य कार्यों के अतिरिक्त दिव्यांग जनों के साथ राज्य शासन एवं केंद्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने आगामी चुनाव में किस तरह से दिव्यांग जनों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इस पर भी प्रकाश डाला।
सहायक संचालक रोजगार डॉ एस के कुशवाहा, श्री शिवशंकर कपूर, नेशनल करियर सर्विस सेंटर से श्री कांति कुमार देशमुख, श्री मनोज पाल पांडे, कुमारी संध्या राणा श्रीमती आराधना तिवारी, श्री राम सुजान पटेल एवं श्री सुधीर गर्ग रेड क्रॉस समिति से उपस्थित रहे।