*प्रेक्षक द्वारा पंचायतों के अभ्यर्थियों को दी गई आदर्श आचरण संहिता की जानकारी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

प्रेक्षक द्वारा पंचायतों के अभ्यर्थियों को दी गई आदर्श आचरण संहिता की जानकारी
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/10 जून 2022/
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थिता वापस लेने के उपरांत निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में निर्वाचन आयोग द्वारा जिले हेतु नियुक्त प्रेक्षक शिवानंद दुबे (सेवा निवृत्त आईएएस) ने दिन शुक्रवार शाम बैठक लेकर त्रि-स्तरीय पंचायतों हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता की जानकारी दी तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को इसका अक्षरसः पालन करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि मतदान के 48 घंटे पूर्व अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार बंद कर दिया जाएगा तथा मतदान दिवस हेतु प्रत्येक अभ्यर्थियों को अधिकतम दो वाहन लेने हेतु अनुमति लेना आवश्यक होगा। इसी प्रकार सभाओं, जुलूस आयोजन के दौरान ध्वनि विस्तारक आदि के उपयोग हेतु सक्षम प्राधिकारी की अनुमति लेनी होगी, मतदान शांतिपूर्वक तथा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों का पूरा सहयोग किया जाना चाहिए, मतदाताओें को दी जाने वाली पहचान पर्ची साधे कागज पर होनी चाहिए उसमें अभ्यर्थि का नाम या चुनाव चिन्ह नही होना चाहिए, शासकीय एवं सार्वजनिक भवन उनहे अर्हते उनके परिसम्पतियों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, पोस्टर पंपलेट में संख्या मुद्रक का नाम, प्रकाशक का नाम अनिर्वाय रहेगा। इसी के साथ ही पूजा स्थल जैसे- मंदिर, मस्जिद गिरजाघर, गुरूद्वारा आदि का उपयोग निर्वाचन प्रचार के लिए नही किया जा सकेगा।
मत प्राप्त करने के लिए धार्मिक, सांप्रदायिक, दलगत या जातिय भावनाओं का सहारा नही लिया जाना चाहिए,
अभ्यर्थियों को ऐसा कोई कार्य नही किया जाना चाहिए जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय या जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी आदर्श आचरण संहिता के बारे में अभ्यर्थियों को विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, सुफरवाइजर निर्वाचन एम.एल. रैकवार एवं कम्प्यूटर प्रभारी संजय खरे सहित काफी संख्या में जिला पंचायत सदस्य व जनपद पंचायत के सदस्य पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी उपस्थित थे।