*जिले के नवीन क्षेत्रों में सहकारी सोसायटी का किया जाए गठन – प्रभारी कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

जिले के नवीन क्षेत्रों में सहकारी सोसायटी का किया जाए गठन – प्रभारी कलेक्टर
जिले के नवीन क्षेत्रों में सहकारी सोसायटी के गठन संबंधी बैठक संपन्न
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/18 अगस्त 2022/
प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा की उपस्थिति में दिन गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में जिले के नवीन क्षेत्रों में सहकारी सोसायटी के गठन संबंधी बैठक संपन्न हुई।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के नवीन क्षेत्रों में सहकारी सोसायटी के गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में जिला स्तर पर परिवहन, खनिज, पर्यटन, श्रम एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण सहकारी समिति का गठन किया जाए।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने जिला प्रबंधक डेयरी फेडरेशन को निर्देशित किया कि सांची परिसर हेतु दो आउटलेट समिति बनाया जाए। जिस पर जिला प्रबंधक डेरी फेडरेशन ने प्रभारी कलेक्टर को अवगत कराया कि डेयरी फेडरेशन के द्वारा सांची परिसर हेतु दो आउटलेट की समिति बनाई गई है
जिसमें आरटीओ कार्यालय के परिसर में तथा एक कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आउटलेट समिति बनाई जाएगी। जिस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र समिति बनाकर डेयरी फेडरेशन चालू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पर्यटन सहकारी समिति पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं सहायक संचालक मत्स्य को दो पर्यटन समितियां बनाने हेतु निर्देशित किया।
जिसमें से एक पकरिया डैम में तथा दूसरा नेहरू डैम बुड़वा हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमें वोटिंग एवं कैटरिंग का प्रावधान रहे तथा बुड़वा जलाशय में भी पर्यटन हेतु विकसित किए जाए। जिस पर सहायक संचालक मत्स्य ने कहा कि समिति की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ कर पर्यटन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
प्रभारी कलेक्टर ने हॉर्टिकल्चर के अधिकारी से चर्चा कर नर्सरी कार्य एवं जैविक खेती कार्य हेतु समिति बनाने, उद्योग विभाग में एक समिति बनाने, श्रम विभाग को सुरक्षा गार्ड समिति बनाने एवं परिवहन विभाग से चर्चा कर ऑटो रिक्शा की समिति बनाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंनें बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 10 दिवस के अंदर समिति बनाकर अवगत कराएं।
बैठक में उप संचालक कृषि आर.पी. झारिया, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, सहायक संचालक मत्स्य शिवेंद्र सिंह परिहार, जिला प्रबंधक सांची एस.के. सोनी एवं आरएचईओ हॉर्टिकल्चर आशीष चौकसे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।