हटा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड द्वारा स्थिर घोष वादन एवं पथ संचलन का कार्यक्रम किया गया आयोजित
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड द्वारा स्थिर घोष वादन एवं पथ संचलन का कार्यक्रम किया गया आयोजित
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकौशल प्रान्त की योजना अनुसार हटा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थिर घोष वादन एवं पथ संचलन का सफल आयोजन किया गया।
संघ के स्वयंसेवक निर्धारित समयानुसार पूर्ण गणवेश में देव श्री गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए संघ के सागर विभाग के सामाजिक सद्भावना प्रमुख श्री चंद्रभान पटेल ने अपने बौद्धिक के माध्यम से संदेश दिया की संघ के स्वयंसेवक समर्पित भाव से तन मन धन एवं पूर्ण निष्ठा के साथ राष्ट्र हित के कार्य में लगे हुए हैं। वर्ष 2025 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष हो रहे हैं
संघ का कार्य देश के गांव गांव तक पहुंचाने निरन्तर सक्रियता से कार्य किया जा रहा है
पहली बार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिरों में स्थिर घोष वादन एवं पथ संचलन करने का निर्णय लिया गया।
जिसमें सर्वप्रथम गौरीशंकर प्रांगण में स्थिर घोष वादन के साथ पथ संचलन प्रारंभ होकर चंडी जी मंदिर, नायक तिग्गड़ा ,राय चौराहा,बिहारी जी मंदिर,भूतेश्वर महादेव मंदिर में स्थिर घोष वादन करते हुए,बालाजी मंदिर,रतन बजरिया होता हुआ देव श्री गौरी शंकर मंदिर में संपन्न हुआ ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन के दौरान नगर वासियों ने जगह-जगह स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा के माध्यम से अभिनंदन किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में हटा खंड के सभी 23 मंडल केन्द्रो के साथ
हटा नगर की पांच बस्तियों के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए पथ संचलन के दौरान मार्ग व्यवस्था में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रही।