*थाना मुसाफिरखाना पुलिस टीम को मिली सफलता 80 किलो गोमांश एवं वध करने के साथ 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार।*
अमेठी जिला उत्तर प्रदेश

थाना मुसाफिरखाना पुलिस टीम को मिली सफलता 80 किलो गोमांश एवं वध करने के साथ 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
( जिला अमेठी क्राइम ब्यूरो चीफ अंकित अग्रवाल की रिपोर्ट )
उत्तर प्रदेश जिला अमेठी एवं जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा अभियान के क्रम में दिनांक 04.09.2022 को उ0नि0 पवन राठौर थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तालाश वांछित, देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 05 अभियुक्त 1.अशोक यादव पुत्र रामचन्द्र नि0 ग्राम सीवनगांव पनियार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी, 2.राहुल कुमार पुत्र श्री राम नि0 झलिहन का पुरवा मजरे राजापुर उसरा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, 3.कल्लू उर्फ रियाज पुत्र अब्दुल वहीद नि0 ग्राम ककरहवा थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर 4.मोजीव पुत्र अब्दुल रसीद नि0 कोटिया थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर 5.शहजादे पुत्र अमीर निवासी हरिईशपुर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर को बहोरखा से तरसडा जाने वाले मार्ग से समय करीब 12:15 बजे दिन मे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 80 किग्रा0 गोमांश तथा गोवध करने के उपकरण बरामद हुए । थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1. अशोक यादव पुत्र रामचन्द्र नि0 ग्राम सीवनगांव पनियार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
2. राहुल कुमार पुत्र श्री राम नि0 झलिहन का पुरवा मजरे राजापुर उसरा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
3. कल्लू उर्फ रियाज पुत्र अब्दुल वहीद नि0 ग्राम ककरहवा थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर ।
4. मोजीव पुत्र अब्दुल रसीद नि0 कोटिया थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर ।
5. शहजादे पुत्र अमीर निवासी हरिईशपुर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर ।
बरामदगी-
80 किग्रा0 गोमांश व गोवध करने के उपकरण ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
• मु0अ0सं0 232/22 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
• मु0अ0सं0 233/22 धारा 419,420,467,468,471,भादिव थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
• मु0अ0सं0 234/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
• मु0अ0सं0 235/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि पवन राठौर थाना मुसाफिरखाना अमेठी ।
2. उ0नि0 इंग्लेश तिवारी थाना मुसाफिरखाना अमेठी ।
3. का0 अजय गिरि थाना मुसाफिरखाना अमेठी ।
4. का0 अंगेश कुमार थाना मुसाफिरखाना अमेठी ।
5. का0 अजय यादव थाना मुसाफिरखाना अमेठी ।
6. का0 आर्दश कुमार थाना मुसाफिरखाना अमेठी ।
7. का0 अभिषेक यादव थाना मुसाफिरखाना अमेठी ।
8. का0 अर्धेन्दु चौहान थाना मुसाफिरखाना अमेठी ।