Breaking Newsअध्यात्मअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीतीर ए नज़रदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशाविधि जगतसतनासागरहरियाणाहाथरसहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला अनूपपुर के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र पर खाद्य मंत्री के गृह जिले में प्रबंधक डाल रहा किसानों के जेब में डाका*

जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈

👉 *तो क्या प्रबंधक की चलेगी मनमानी* 👈

👉 *तो क्या सरकार के दावे झूठे हैं, किसानों का होते रहेगा शोषण, प्रश्नचिन्ह उठना लाजिमी???????????* 👈

👉 *राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़* 👈

👉 *धान खरीदी केंद्र पर, खाद्य मंत्री के गृह जिले में प्रबंधक डाल रहा किसानों के जेब में डाका..?*

👉 **रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की कलम से ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈**

*जिले में नगर पालिका पसान क्षेत्र में किसानों से धान खरीदी केंद्र में बोरी सिलने व मजदूरी क्रेडिट कार्ड नाम पर प्रबंधक किसानों से ऐठे अवैध रूप से पैसे, प्रबंधक के बिगड़े बोल, अधिकारियों को 15 हजार रुपए देकर बनवाया धान खरीदी केंद्र पसान को, तभी तो बना कमाई का जरिया*

👉 *अनूपपुर समाचार -* 👈
अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के पसान नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड न.16 में स्थित आदिम जाति सेवा सह. समिति मर्यादित पसान (भालूमाड़ा) में इन दिनों किसने के जेब पर धान खरीदी के नाम पर डाका डाला जा रहा है।एक ओर केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के हित के लिए विगत दिनों में कानून लेकर आयी जिससे बेहतर तरीके से किसान अपनी मेहनत का मुनाफा कहीं से भी ले सके,लेकिन सरकार के मंसूबे पर आदिम जाति सेवा सह. समिति मर्यादित पसान (भालूमाड़ा) के प्रबंधक बृज नाथ सोनी भ्रष्टाचार की नए नए अध्याय लिखकर सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं।
जब आस पास के क्षेत्र के किसान अपनी धान बेचने के लिए आदिम जाति सेवा सह. समिति मर्यादित पसान धान खरीदी केंद्र पर आते हैं तो भ्रष्टाचारी प्रबंधक किसानों से धान क्वालिटी चेक करने के नाम पर अवैध रूप मनमानी पैसे किसानों से वसूले जाते हैं।

👉 *बोरी सिलाई एवं मजदूरी के नाम पर प्रबंधक की अवैध वसूली जारी-* 👈

मध्य प्रदेश शासन के खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह के गृह जिले व नगर पसान में आदिम जाति सेवा सह. समिति मर्यादित,पसान में प्रबंधक ब्रिजनाथ सोनी किसानों से अवैध रूप से पैसे लूटने का कार्य जोरो से किया जा रहा है।धान खरीदी केंद्र पसान में आए हुए कुछ किसानों ने बताया कि प्रबंधक सोनी द्वारा धान की बोरी की सिलाई के लिए प्रति बोरी 2 रुपए तो वहीं लेवर चार्ज के नाम पर प्रति बोरी 2 रुपए सीधे सीधे किसानों से ले रहे हैं।

किसानों ने यह भी बताया कि प्रबंधक सोनी द्वारा यह कहा जाता है कि यदि मेरी शिकायत कहीं करोगे भी तो मेरा कुछ होने वाला नहीं,यह सब तो सिस्टम का एक हिस्सा है ऊपर से नीचे तक जगह जगह चल रहा है।जिससे साफ साफ पता चलता है कि ऐसे भ्रष्ट प्रबंधक पर कहीं ना कहीं उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है जिससे बेधड़क होकर किसानों के जेब पर गंधक महोदय डाका डाल रहे हैं।

👉 *पसान धान खरीदी केंद्र पर,अव्यवस्थाओं का अंबार -* 👈

आदिम जाति सेवा सह. समिति मर्यादित,पसान में भारी पैमाने पर अव्यवस्थाओं का भंडार लगा हुआ है,धान खरीदी केंद्र में मौजूदा प्रबंधक सोनी जी की लापरवाही देखते बनती है।खरीदी की गई हजारों क्विंटल धान खुले पर पड़ी हुई है

कोई देखने सुनने वाला नहीं है,अचानक बारिश होने पर आलम क्या होगा यह समझ से परे है।केंद्र पर खरीदी गई धान पर पालतू एवं आवारा जानवर भी खा पी कर मौज मस्ती कर रहे हैं,

लेकिन कोई धान की देख रेख करने वाला नहीं है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रबंधक ब्रजनाथ सोनी बिचौलियों के साथ मिलकर अवैध धान खरीदी कर राशि की लेनदेन करने की जुगाड में लगे रहते हैं और मौका मिलते ही सौदेबाजी का खेल शुरू कर देते हैं।

👉 *भ्रष्टाचारी प्रबंधक सोनी की अवैध पैसे लेने की,किसानों ने की शिकायत-* 👈

आदिम जाति सेवा सह. समिति मर्यादित,पसान (भालूमाड़ा) के खरीदी के नए नवेले प्रबंधक पर किसान रामगोपाल,गोविंद सिंह, जय भान,राजेंद्र सिंह,इंद्रपाल,संतलाल,मोहन,राजेश,राम सिंह इत्यादि किसानों ने अवैध रूप से पैसे लेने के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत करते हुए बताया कि प्रबंधक बृजनाथ सोनी अपने पद का धौंस दिखाकर नाजायज तरीके से नियम के विरूद्ध जा कर हम किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड शेयर राशि के नाम पर हर वर्ष लगभग 3000 रुपए शिकायत करने वाले प्रत्येक किसानों से वसूले गए और जब किसान रिश्वत देने से इंकार कर दे तो किसान क्रेडिट कार्ड को फेंकर किसानों को अपमानित कर अपने पद का धौंस दिखाकर डराया एवं धमकाया जाता है।

20 जुलाई 2020 को आदिम जाति सेवा सह. समिति मर्यादित,पसान (भालूमाड़ा) के प्रबंधक बृज नाथ सोनी की अवैध पैसे लेने की शिकायत ग्रामीण सहकारी बैंक (कोतमा कॉलरी) के शाखा प्रबंधक से की गई।लेकिन आज तक भ्रष्टाचारी प्रबंधक सोनी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि उस भ्रष्टाचारी अधिकारी को धान खरीदी का जिम्मा सौंप दिया गया।

👉 *इनका कहना है -* 👈

मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं निराधार है। बोरी सिलाई एवं मजदूरी के नाम पर किसी किसान से धान खरीदी केंद्र पर पैसे नहीं लिए जा रहे हैं।

👉 *बृजनाथ सोनी प्रबंधक,आदिम जाति सेवा सह. समिति मर्यादित,पसान (भालूमाड़ा)* 👈

👉 *इनका कहना है -* 👈

जांच और कार्यवाही हो गई है,हमने किसानों का काम करवा कर रसीद दिलवा दी है।

👉 *के.पी.मिश्रा शाखा प्रबंधक,ग्रामीण सहकारी बैंक,कोतमा कॉलरी(पसान)* 👈

Related Articles

Back to top button