*जनपद पंचायत ब्यौहारी के विभिन्न ग्रामों का कलेक्टर ने किया भ्रमण*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

संयुक्त सहभागिता निभाकर सभी ग्रामीण कराएं टीकाकरण – कलेक्टर
जनपद पंचायत ब्यौहारी के विभिन्न ग्रामों का कलेक्टर ने किया भ्रमण
कलेक्टर ने टीकाकरण कराने हेतु ग्रामीणों को किया प्रेरित
शहडोल/23 अगस्त 2021/संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने दिन सोमवार दिनांक 23 अगस्त 2021 को जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत ओदारी, निपानिया, तिखवा एवं खैरा का भ्रमण कर वहां हुए टीकाकरण कार्य की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत ओदारी में अभी लगभग 1500 लोग टीकाकरण से वंचित है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत निपानिया में लगभग 600 लोग एवं तिखवा में 944 तथा खैरा में 1200 लोग टीकाकरण से वंचित है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी तीन दिवस तक सघन टीकाकरण अभियान चलाकर 18 वर्ष से ऊपर सभी पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण कराएं। इस कार्य के लिए ग्राम के उत्साही युवकों, स्वयंसेवी संस्था एवं कोरोना वॉलिंटियर्स तथा जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त करें।
कलेक्टर ने ग्रामीणों को दी समझाइश
ग्राम पंचायत तिखवा के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कजली (खुजुलू) ले जा रहे ग्रामीणों से कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली और उन्हें समझाइश दी कि लगातार 2 दिवस 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रहा है, आप सभी स्वयं एवं अपने परिचितों को टीकाकरण कराकर कोरोना से सुरक्षित हो। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को मास्क वितरित करते हुए उन्हें शासन के प्रोटोकॉल का पालन करने की समझाइश दी एवं ग्राम तिखवा के पंडित जी को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करें, जिससे मानव प्राण रक्षा का संकल्प पूरा हो सके।
कलेक्टर ने दिए साफ सफाई के आदेश
ग्राम भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सहकारी उचित मूल्य की दुकान खैरा पर बने ओपन कैप का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्योहारी को निर्देशित किया कि ओपन कैप के आसपास साफ-सफाई एवं जीरा पत्थर आदि डालकर समतलीकरण कराएं।
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी प्रियांशी भंवर, डीपीसी डॉ.मदन त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेरणा सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।