*जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्क विभाग करेगा बीपीआर एवं आउटसोर्सिंग कंपनी एनसीएल जयंत का घेराव*
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

*जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्क विभाग करेगा बीपीआर एवं आउटसोर्सिंग कंपनी एनसीएल जयंत का घेराव*
(जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ राम मनोज शाह की रिपोर्ट)
ज्ञात हो कि एनसीएल के जयंत परियोजना में आउटसोर्सिंग का काम कर रही बीपीआर कंपनी स्थानीय सिंगरौली वासियों के साथ कर रही है छलावा उड़ीसा आंध्र प्रदेश अन्य प्रदेशों से
श्रमिकों को ला करके करा रही है काम जिसके जिले में इतनी बड़ी कंपनी स्थापित हो और वहां का युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है सिंगरौली में आए दिन कंपनियां आउटसोर्सिंग का कार्य लेती हैं परंतु यहां के युवा बेरोजगारों पर ध्यान नहीं देती अन्य प्रदेशों से श्रमिक ला करके मैकेनिकल वेल्डर ऑपरेटर चालक हेल्पर से काम लेते हैं यहां का युवा किसके पास जाए जाता है अपने चुने हुए जनप्रतिनिधि के पास तो वहां जवाब मिलता है मेरी कोई सुनता ही नहीं जब सकता है सुनो यह जनप्रतिनिधियों का तो कोई क्यों कैसे नहीं सुनता बात यह है की अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं जिसके फल स्वरुप में जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा मोहम्मद जुल्फिकार अली जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली अल्पसंख्यक विभाग के नेतृत्व में दिनांक 09/04/2022 समय 12 बजे दोपहर को एनसीएल के जयंत परियोजना में कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी बीपीआर मैं धरना प्रदर्शन स्थानीय युवा बेरोजगारों के लिए लड़ाई लड़ेगी जिसमें समस्त सिंगरौली जिले के युवा बेरोजगारों से कांग्रेस के सभी अनुषंगी संगठनों से सभी कांग्रेश के पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं से अपील है उक्त दिनांक को पहुंच कर धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं l