*छतीसगढ जिला कहां थी कोरिया खडगंवा देशी महुआ की अवैध शराब पकड़ने को लेकर खड़गवां थाना की ताबड़तोड़ कार्यवाही*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

छतीसगढ कोरिया खडगंवा देशी महुआ की अवैध शराब पकड़ने को लेकर खड़गवां थाना की ताबड़तोड़ कार्यवाही
कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाली थाना खड़गवां में नए थाना प्रभारी विजय सिंह पदभार संभालते ही क्षेत्र में चल रहे अवैध महुआ शराब पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं
आपको बता दें कि कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला खड़गवां क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की बिक्री जहां पर चरम सीमा पर चल रही थी ऐसे में खड़गवां थाना के नए थाना प्रभारी विजय सिंह पदभार संभालते ही 7 दिनों के अंदर अवैध शराब पर 7 मामलों पर कारवाही किया है जिसमें आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई गौरतलब हो कि खड़गवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत सैंदा के उमेन्द्र सिंह के पास से 20 लीटर महुआ की शराब पकड़ाई है जिसकी कुल कीमत 25 सो रुपए बताई गई है नए थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि अवैध महुआ शराब पर इसी प्रकार की कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी




