जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा का सराहनीय कार्य अमरपाटन क्षेत्र में खुले बोरवेल की सूचना मिलते ही बंद करवाने का दिये आदेश
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा का सराहनीय कार्य अमरपाटन क्षेत्र में खुले बोरवेल की सूचना मिलते ही बंद करवाने का दिये आदेश
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीदा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सामने खुले बोर-वेल की सूचना सोशल मीडिया पर मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आया और एक घंटे के भीतर ही स्थाई रूप से खुले बोर को बंद करा दिया गया है
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सोशल मीडिया की खबर को तुरंत संज्ञान में लेते हुए सीईओ जिला पंचायत, ईई पी एच ई और संबंधित जनपद सीईओ को फोन पर निर्देशित कर खुला बोर-वेल बंद कराया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी जनपद पंचायत या नगरीय निकायों में इस तरह की दुर्घटना की संभावना वाली कोई सरंचना मिलेगी तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियो पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।