जिला सीहोर में ब्रिटिश हाई कमीशन के दल ने ग्राम पंचायत नादान का किया भ्रमण
जिला सिहोर मध्य प्रदेश

जिला सीहोर में ब्रिटिश हाई कमीशन के दल ने ग्राम पंचायत नादान का किया भ्रमण
(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की रिपोर्ट)
• जलवायु परिवर्तन के संबंध में क्लाइमेट वॉलेंटियर्स से की चर्चा
• जलवायु परिवर्तन की दिशा में कार्य करने में आ रही कठिनाइयों को जाना
• पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने में आ रही कठिनाइयों और उनके प्रयासों से आ रहे बदलावों की ली जानकारी
मध्य प्रदेश अंतर्गत सीहोर जिले में ब्रिटिश हाई कमिशन के दल द्वारा आज ग्राम पंचायत नादान पहुंचकर जलवायु परिवर्तन के संबंध में क्लाइमेट वॉलेंटियर्स से चर्चा की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों को रोकने तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने में आ रही कठिनाइयों और उनके प्रयासों से आ रहे बदलावों के बारे में जाना।
नादान तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में क्लाइमेट वॉलिंटियर्स के रूप में कम कर रहे अनेक ग्रामवासियों ने बताया कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन के जो दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं, उनके बारे में ग्रामवासियों को बहुत ही आसान भाषा में आसान तरीके से समझाया जाता है। कई बार गांव के ही पुराने उदाहरण देने पर ग्रामवासियों को जल्दी समझ में आ जाता है।
ग्राम वासियों को यह बताया जाता है कि जलवायु का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्व है और जलवायु में होने वाले परिवर्तन का भी हर एक व्यक्ति के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। ग्रामवासी धीरे-धीरे अब जुड़ने लगे हैं और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के काम में सहयोग भी कर रहे हैं। अनेक ग्रामवासी अब पौधारोपण, जल संरक्षण, पानी और विद्युत की बचत के साथ ही गांव की स्वच्छता में योगदान दे रहे है।
नादान तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फीया फाउंडेशन द्वारा जलवायु परिवर्तन पर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की छायाचित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इससे पहले वे भोपाल में आयोजित विश्व स्तरीय जलवायु सूचना सेवा टूल का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।
चर्चा के दौरान सरस्वती उकाई, मेघा राठौर, संतोषी चिराड़, रुक्मणि बारेला, घीसी बाई, विनीता उईके सहित अनेक क्लाइमेट वॉलिंटियर्स ने अपने अनुभव साझा किए। क्लाइमेट वॉलेंटियर्स के कार्यों की ब्रिटिश हाई कमिशन के सदस्यों ने सराहना की।
ब्रिटिश हाई कमीशन के दल में ब्रिटिश हाई कमिशन के डिप्टी कमिश्नर सुश्री क्रिस्टीना स्कॉट, हाई कमिशन के प्रथम सचिव श्री जोसेफ कांलिगा, श्री हिलेरी कॉर्डेन, आईआईईडी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री टॉम मिचेल, क्लाइमेट ग्रुप की टीम लीडर रितु भारद्वाज, दलजीत कौर, एलिजाबेथ एटबेल, फरजाना मुस्तफा, श्री अन्ना बालेंस, नीति मल्होत्रा अनिरबेन गांगुली शामिल थे।