सरकारी अस्पताल की भूमि पर भू-माफियाओं की पड़ी नजर ग्रामीणों ने चक्का जाम एवं आंदोलन की चेतावनी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

सरकारी अस्पताल की भूमि पर भू-माफियाओं की पड़ी नजर ग्रामीणों ने चक्का जाम एवं आंदोलन की चेतावनी
(पढिए कटनी जिला ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मेला मैदान पर अवैध कब्जे को शिकायत पर पहुंची कलेक्टर दरबार, ग्रामीणों ने दी चक्का जाम आंदोलन की चेतावनी
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत कन्हवारा मेला मैदान और सरकारी अस्पताल की भूमि पर भू माफिया की नजर पड़ गई है।
अतिक्रमणकारियों ने गौरी शंकर मंदिर पहुंच मार्ग को भी बाधित कर दिया है।
ग्रामीणों ने अपनी लिखित शिकायत कलेक्टर के यहां पहुंचा कब्जा खाली कराने प्रशासन को 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।
कब्जा खाली न होने की दशा में लोगों ने 15 मई को 11 बजे सुबह मेला मैदान के सामने रोड पर चक्का जाम आंदोलन करने ऐलान किया है। अब देखना यह है
अतिक्रमण हटाने मोहन जी का बुलडोजर आता है या फिर सैकड़ों साल से लग रहे मेला मैदान की जमीन कब्जे धारियों के पास रहती है।
ज्ञात हो की उक्त मेला मैदान की जमीन को गांव के ही नामदेव परिवार के पूर्वजों ने अस्पताल बनवाने के लिए भूमि दान में दी थी
अब उनके वंशजों द्वारा राजस्व विभाग की मिलीभगत से उक्त जमीन के कागजों को उलटफेर करते हुए
अपने नाम दर्ज करवा दान दी गई जमीन पर फिर से कब्जा कर रहे है।