Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*शासकीय महाविद्यालय उच्चतर की छात्र छात्राओं एवं महिलाओं पर होने वाले अपराधों खिलाफ कार्यशाला का किया गया आयोजन*

उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*शासकीय महाविद्यालय उच्चतर की छात्र छात्राओं एवं महिलाओं पर होने वाले अपराधों खिलाफ कार्यशाला का किया गया आयोजन*

(पढ़िए जिला उमरिया ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)

महिलाओं के आत्म रक्षा पर कार्यशाला का आयोजन

मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया में शासकीय महाविद्यालय उमरिया में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की पृष्ठभूमि में मानसिक प्रवृत्तियों को समाप्त करने के लिए उच्चतर कक्षाओं के छात्राओ के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. सी.बी. सोदिया द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात प्राचार्य महोदय द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से भी मजबूत होना चाहिए एवं इस आधुनिक युग में महिलाओं में होने वाली समस्याएं जेसे छेड़छाड़ गुड टच बैड टच जैसी समस्याओं से बचने के लिए हमें समझ होनी चाहिए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारी महिला थाना निरीक्षक अरुणा द्विवेदी द्वारा छात्राओं को यह समझाया गया कि अपराध के प्रकार कितने होते हैं और उन अपराधों से बचने के लिए कौशल के उपयोग के बारे में जानकारी दी। इस हेतु महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को आत्मरक्षा के तकनीक सिखाई गई तथा बताया गया कि किस तरह हम आत्मरक्षा कर स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं साथ ही यह भी बताया कि हमें अपने अधिकारो के प्रति सजग रहना अति आवश्यक है, आज के समय में महिलाओं का समाज में होने वाले उत्पीड़न एवं लड़कियों के प्रति गलत धारणाओं से छात्राओं को अवगत कराया। तत्पश्चात इस कार्यक्रम के अंत में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शक प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रो. हेमलता लोक्श द्वारा पुलिस अधिकारियों का आभार प्रदर्शन किया गया उसके पश्चात संस्था प्रमुख प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई जिसमें लता मेश्राम उप निरीक्षक महिला थाना व महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button