*जिले के विकास के लिए बेहतर कार्य कर जनता को लाभान्वित करें – सोनिया मीना*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

जिले के विकास के लिए बेहतर कार्य कर जनता को लाभान्वित करें – सोनिया मीना
स्थानांतरित कलेक्टर सोनिया मीना को दी गई भावभीनी विदाई
इस अवसर पर कार्यकाल की उपलब्धियों और अनुभवों को अधिकारियों ने किया साझा
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/01 फरवरी 2023/
कलेक्टर सोनिया मीना के स्थानांतरण होने के फलस्वरूप कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही., एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, एसडीएम कोतमा एम.आर. कोल, तहसीलदार एवं जिला अधिकारी व मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
विदाई समारोह के अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि अनूपपुर जिला शांतिप्रिय जिला है। यहां के नागरिक प्रशासन का हर परिस्थिति में सहयोग करते हैं। जिले में काम करने का सकारात्मक वातावरण है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो भी कार्य किया गया, उसमें सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। जिले में कार्य करने के दौरान अलग-अलग परिस्थिति में कार्य सीखने का भी अवसर मिला। उन्होंने अधिकारियों को जिले के विकास के लिए बेहतर कार्य कर जनता को लाभान्वित करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि शासकीय दायित्व में जनता के हित में कार्य करने का जो अवसर हम सबको मिला है वह काफी मूल्यवान है। उन्होंने विश्वास को निरंतर बनाए रखने की बात कही। गरीब, असहाय की सेवा कर आत्मीय संतुष्टि के साथ-साथ जनता का स्नेह, प्यार और सम्मान भी मिलता है।
उन्होंने कहा कि वह अनूपपुर जिले को हमेशा याद रखेंगी, यहां के लोगों को जब भी मेरी जरूरत होगी, मैं उनकी मदद करने में हमेशा तत्पर रहूंगी। उन्होंने जिला प्रशासन की टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले के विकास को गति देने के लिए सभी का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। सभी ने मिलजुल कर एक बेहतर टीम की तरह कार्य किया, जिससे आम जनों का भरोसा प्रशासन के प्रति बढ़ा है। उन्होंने जिले से मिले प्रेम और सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राज्य शासन का भी आभार ज्ञापित किया, कि उन्हें अनूपपुर जिले में सेवा का अवसर राज्य शासन ने उपलब्ध कराया।
विदाई समारोह को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय, सेवानिवृत्त उप संचालक पशुपालन डाॅ. व्ही.पी.एस. चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह, एडवोकेट हनुमानशरण तिवारी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्टर मैम के दिशानिर्देशन में कार्य करने और सीखने का अवसर मिला। वक्ताओं ने कहा कि कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन ने उनके कार्यों को आसान बनाया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने अपने अनुभवों को साझा किया तथा कार्यकाल में अर्जित उपलब्धि की जानकारी साझा की तथा उनके नेतृत्व क्षमता को हमेशा याद रखने की बात कही व स्थानांतरित कलेक्टर के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्थानांतरित कलेक्टर सोनिया मीना को अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से मां नर्मदा के उद्गम मंदिर का छायाचित्र स्मृति स्वरूप भेंट किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्थानांतरित कलेक्टर सोनिया मीना को पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पीआरओ अमित श्रीवास्तव ने किया।




