जिला कलेक्टर के सरल स्वभाव से खुश होकर नौ युवकों ने साथ में लिए सेल्फी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर के सरल स्वभाव से खुश होकर नौ युवकों ने साथ में लिए सेल्फी
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने खाये स्थानी लोगों के संग कुआं गांव के प्रसिद्ध गुलाब जामुन
गजब तो तब हुआ जब कलेक्टर श्री प्रसाद ने गुलाब जामुन का बिल अपने पॉकेट से खुद चुकाया

कलेक्टर श्री प्रसाद की प्रशंसा करते नहीं थके स्थानीय लोग, कहा एक नंबर सरल स्वभाव है कलेक्टर साहब का, अधिकारी ऐसे ही होने चाहिए
साथ ही श्री प्रसाद ने नवयुवकों से शिक्षा संबंधित संवाद किया और उनके हौसले बुलंद करते हुए अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ाने की सलाह दी
जिला कलेक्टर के सरल स्वभाव से खुश होकर नौ युवकों ने साथ में लिए सेल्फी

बहोरीबंद कुआं के खड़रा दुर्गा मंदिर पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद दर्शन पूजन करते हुए मां जगत जननी के चरणों में पुष्प अर्पण किया
कलेक्टर श्री प्रसाद ने मंत्रमुग्ध हो सुना दृष्टिबाधित प्रेम सुख से देवी गीत
कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रेम सुख के गाये भजन को सुना।
प्रेम सुख के सधे हाथों से ढोलक पर थाप पडते ही गूंजे सुरों और संगीत के साथ दिव्यांग प्रेम सुख के गले से निकली सुरीली आवाज पर मंत्रमुग्ध हो कलेक्टर श्री प्रसाद ने पूरी तल्लीनता से देवी गीत सुना।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रेम सुख के गीत और संगीत की जमकर सराहना की और शाबाशी दी।
इस मौके पर बहोरीबंद एसडीएम प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार गौरव पांडे जनपद सीईओ अभिषेक कुमार झा, सहित अन्य कर्मचारी गण पप्पू उपाध्याय ग्राम सरपंच अमित साहू उपस्थित रहे/
आप भी सुनिए दृष्टिबाधित प्रेम सुख के देवी भजन




