Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*लाखों खर्च होने के बाद भी नहीं मिल रहा हरद के ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ*

कोतमा जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

*लाखों खर्च होने के बाद भी नहीं मिल रहा हरद के ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ*

*टेस्टिंग के दौरान ही जगह- जगह फूटी पाइप लाइन*

*हरद के ग्रामीणों को आज भी हैंडपंप का ही सहारा*

वरिष्ठ पत्रकार संतोष चौरसिया के साथ संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि खास खबर

अनूपपुर / जमुना /कोतमा /

अनूपपुर जिले के अंतर्गत जहां पर पूरे जिले में शासन प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को नल जल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल घर-घर में उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है वहीं इसके ठीक विपरीत बदरा अनूपपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत हरद ग्राम में जहां पर की आबादी लगभग 25 सौ है और वहां पर नल जल योजना का काम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ठेकेदार प्रकाश मिश्रा के माध्यम से पिछले 1 वर्ष से कराया जा रहा है यहां पर लगभग साडे तीन सौ कनेक्शन होने थे लेकिन वहां पर अभी तक आधे कनेक्शन ही हुए हैं

*टेस्टिंग के दौरान ही जगह जगह लीक पाइप*
ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर कनेक्शन दिया गया है वहां पर शुरुआती दौर पर ही जगह-जगह पानी लीकेज है जिससे पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और अगर कहीं पानी चल भी रहा है तो वह नाम मात्र का जहां पर की घंटों इंतजार करने के बाद भी एक बाल्टी पानी नहीं भरता

*नल कनेक्शन लगा है लेकिन पानी नहीं चलता- गजरूप सिंह*

हरद ग्राम के पूर्व सरपंच गजरूप सिंह ने बताया कि हमारे यहां वार्ड क्रमांक 10 में कनेक्शन तो लगा दिया गया है लेकिन पानी नहीं चलता जिन लोगों के यहां पानी नहीं चल रहा उसमें गजरूप सिंह बुधराम विश्वकर्मा रेवा कोल हेतराम कोल जोहन कोल पकसु कोल जय लाल कोल रेवा सिंह चरकू सिंह पप्पू सिंह जोधा कोल वेसहाना सिंह आदि लोग शामिल हैं यहां तक कि झोरकी टोला में किसी के यहां नहीं चलता

*इनके यहां कनेक्शन हुआ ही नहीं*

स्थानीय निवासी सिद्ध लाल कोल ने बताया कि फूल सिंह पक्सु कोल के यहां रोड पर जाने के कारण व रेलवे कॉलोनी ग्राम पंचायत भवन स्कूल भवन आदि जगहों पर कनेक्शन ही नहीं किया गया है और यहां पर कभी न मुंशी आता है और ना ठेकेदार ऐसा लगता है कि महज खानापूर्ति करके यह लोग यहां से पैसा लेकर चले जाएंगे

*नाली खोदकर छोड़ दिया ओमप्रकाश नामदेव*

स्थानीय ग्रामीण ओमप्रकाश नामदेव ने बताया कि गांव में अभी नल जल योजना का काम खत्म नहीं हुआ है काम चलेगा और कई जगह पर नाली खोदकर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया है और यह आश्वासन दिया गया है कि वहां पर लगाया जाएगा नल जिसकी शिकायत होटल संचालक नामदेव जी ने सीएम हेल्पलाइन में भी की है


वर्तमान समय में पानी की भीषण समस्या इस ग्राम में है और मात्र हैंडपंप ही एक सहारा है जिससे लोग किसी तरह अपना जीवन बसर कर रहे हैं

*सरपंच व भाजपा नेता ने की उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग*

गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह व भाजपा नेता भारत सिंह ने कहा कि हरद में नल जल योजना में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गई है जिसे बार-बार ठेकेदार को बोलने के बाद भी सुधार नहीं किया जा रहा है ऊपर से ठेकेदार व उसके आदमी ग्रामीणों के साथ दादागिरी करते हैं हम लोग क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री व हमारे नेता बिसाहू लाल सिंह व अधिकारियों से कार्यवाही की मांग करते हैं जिससे की हम ग्रामीण जनों को इस गर्मी के समय में पीने का पानी मिल सके

*इनका कहना है*
अभी हरद ग्राम पंचायत में हमारी टेस्टिंग चल रही है और जहां जहां भी लीकेज है उसे सुधारा जाएगा और हम एक ड्रेन जोन वहां पर बनाएंगे और दो तीन मोहल्ले को एक एक करके पानी चलाएंगे और जहां जहां भी कनेक्शन नहीं है उन सभी लोगों का कनेक्शन होगा तभी हम क्लियर्स देंगे

संतोष कुमार साल्वे अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर

Related Articles

Back to top button