*अति वर्षा एवं बाढ़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न की गई*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

*अति वर्षा एवं बाढ़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न की गई*
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
शहडोल / अति वर्षा एवं उस से निर्मित होने वाली बाढ़ आदि से निपटने के लिए सभी संबंधित अधिकारी पूर्व से ही सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें।
अति वर्षा के पूर्व शहरी क्षेत्रों में नदी नाले की साफ-सफाई तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच मार्ग में बनी हुई पुलिया आज ही मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। जिले में बाढ़ की स्थिति सामान्यतः निर्मित नहीं होती लेकिन सोन एवं मुड़ना नदी के संगम तथा बाणसागर डैम से लगी हुई बस्तियों एवं ग्रामों में अति वर्षा के पूर्व सभी तैयारियां कर ले। उक्त निर्देश दिन सोमवार दिनांक 7 जून 2021 को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने अति वर्षा एवं बाढ़ के पूर्व तैयारियों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ऐसे ग्रामों को चिन्हित कर ले जिनमें अति वर्षा की स्थिति में बाढ़ की स्थिति निर्मित होती है ग्रामों में खाद्यान्न की उपलब्धता, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्कूल एवं छात्रावास में पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ मछुआरों टॉर्च, नाव, रस्सी व ट्यूब अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें, जिससे बाढ़ की स्थिति में लोगों को आपदा से बचाया जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अति वर्षा एवं बाढ़ से बचने हेतु आवश्यक सभी तैयारियां का संबंधित अधिकारी जायजा लेकर आवश्यक संसाधन की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
बैठक में कलेक्टर ने नगर सेना के अधिकारी को निर्देशित किया कि अनुभाग स्तर पर अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें तथा ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए मछुआरों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मोबाइल नंबर भी सूचीबद्ध करे तथा इसके लिए गांव के साहसी एवं तैराक युवकों को वॉलिंटियर के रूप में चिन्हित कर उनका भी मोबाइल नंबर भी रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहयोग लिया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि बांस एवं बल्ली की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी संजीव कुल्हारे, डीपीसी डॉ.मदन त्रिपाठी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एम.एस. अंसारी एवं नगर सेना के अधिकारी उपस्थित थे।




