*पेयजल व्यवस्था की सतत निगरानी करें कलेक्टर्स – कमिश्नर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

पेयजल व्यवस्था की सतत निगरानी करें कलेक्टर्स – कमिश्नर
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/3 मार्च 2023/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने ग्रीष्म काल को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल व्यवस्था की सतत निगरानी रखने के निर्देश शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को दिए हैं। कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि शहडोल संभाग कि ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था की सभी कलेक्टर समीक्षा करें।
उन्होंने कहा है कि ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी की आशंकाओं को दृष्टिगत रखते हुए आपके जिले में कहीं भी पेयजल संकट उत्पन्न न हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय विशेष रूप से जल स्त्रोत तथा फिल्टर प्लांट का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल प्रदाय में अवरोध न हो तथा फिल्टर प्लांट में आवश्यक मात्रा में रसायन तथा स्टैन्ड वाई पम्प,मोटर उपलब्ध रहे जहाँ कहीं नई पेयजल योजना का कार्य चल रहा है उसमें यह प्रयास करें कि जो योजना पूर्णता की ओर है उसे शीघ्र पूर्ण कराने का प्रयास करें।