*मुख्यमंत्री ने की “राशन आपके ग्राम” योजना के अंतर्गत वाहन संचालकों एवं हितग्राहियों से बात*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने मंडला के हितग्राहियों से की बात – बिसाहूलाल सिंह
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता और खाद्य मंत्री की उपस्थिति में वीसी के माध्यम से हुई चर्चा
मुख्यमंत्री ने की “राशन आपके ग्राम” योजना के अंतर्गत वाहन संचालकों एवं हितग्राहियों से बात
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/01 दिसम्बर 2021/
दिन बुधवार को मंत्रालय में प्रदेश के
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने “राशन आपके ग्राम” योजना के अंतर्गत मंडला के वाहन संचालकों एवं हितग्राहियों से चर्चा की। बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें विशेष रूप से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह उपस्थित थे। इस दौरान खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई, विभाग के संचालक श्री दीपक सक्सेना और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में गांव – गांव राशन पहुंचाने के लिए हमने ‘राशन आपके ग्राम’ योजना प्रारंभ की। इसमें हमने एक चीज और तय की कि राशन ले जाने वाली गाड़ियां भी जनजातीय भाई – बहनों की ही होगी और इसके लिए हमने अपनी गारंटी पर उन्हें वाहन खरीदने के लिए बैंक से ऋण की व्यवस्था की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज 1 दिसंबर से हमने ये योजना प्रारंभ कर दी है। आज कुछ ब्लॉक में गाड़ियों के माध्यम से राशन वितरण प्रारंभ किया गया है और जैसे-जैसे गाड़ियां आती जाएंगी, शेष ब्लॉक्स में भी योजना का लाभ पहुँचने लगेगा। हमारा लक्ष्य फरवरी तक सभी 89 ब्लॉक में गांव – गांव राशन पहुंचाना है।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने मंडला जिले की ममता मरावी से बात की। ममता ने सीएम चौहान को धन्यवाद दिया और बताया कि पहले वह राशन लेने 2 किमी. दूर पैदल दूसरे गांव जाती थीं। ‘राशन आपके ग्राम’ योजना उनकी मुश्किल आसान करेगी।
मंडला जिले की ही प्रीति तथा सुंदरी धुर्वे ने भी सीएम चौहान को धन्यवाद दिया और कहा कि ‘राशन आपके ग्राम’ योजना बहुत अच्छी योजना है। इससे उन्हें राशन लेने दूसरे गांव नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि उन्हें अपने गांव में ही राशन मिल जाया करेगा।
सीएम चौहान ने मंडला जिले के राजेश से चर्चा की। उन्होंने बताया कि पहले वह बेरोजगार थे, लेकिन ‘राशन आपके ग्राम’ योजना अंतर्गत सीएम चौहान की गारंटी पर उन्हें बैंक से वाहन के लिए लोन मिल गया। इस तरह उन्हें रोजगार के साथ – साथ गरीबों की सेवा का अवसर भी प्राप्त हुआ है।