धान खरीदी केंद्रों में खुलेआम भ्रष्टाचार अंदर से ताला लगाकर तुलाई एवं बोरी की सिलाई प्रभारी लापता
कटनी जिला मध्य प्रदेश

धान खरीदी केंद्रों में खुलेआम भ्रष्टाचार अंदर से ताला लगाकर तुलाई एवं बोरी की सिलाई प्रभारी लापता
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों में अंदर से ताला लगाकर की जा रही है धान की तुलाई एवं बोरों की सिलाई, प्रभारी लापता।
खरीब विपणन केंद्रों में पारदर्शिता लाने के सरकार के सारे प्रयास बौने साबित हो रहे हैं, जिले की विजयराघवगढ़ तहसील के देवरा कला केंद्र में शाम को अंधेरा ढलने के बाद तमाम किसानों के ट्रैक्टर बाहर रोककर मुख्य द्वार का ताला लगाकर तुलाई एवं सिलाई का काम किया जा रहा है।
ऐसे में न तो पारदर्शिता ही बरती जा रही है ना ही कालाबाजारी रुक रही है, जिले में कई ऐसे केंद्र पाए गए जहां तमाम सरकारी नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से मनमानी तरीके से खरीदी का काम कर रहे हैं।

मिट्टी, घास फूस एवं कचरे युक्त खराब धान भी बिना सर्वे के खरीदकर सरकार को जमकर चूना लगाया जा रहा है।




