जनकपुर के ग्राम पंचायत बारहोरी में क्षेत्रीय मुखिया पंचायत सभाओं का किया गया आयोजन
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जनकपुर के ग्राम पंचायत बारहोरी में क्षेत्रीय मुखिया पंचायत सभाओं का किया गया आयोजन
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
आज दिनांक 14/09/2025 को कोरिया (m,C,B) जिला जनकपुर के ग्राम पंचायत बारहोरी में क्षेत्रीय मुखिया पंचायत सभा का आयोजन कर वन भूमि अधिकार तथा अन्य ग्रामीण समस्याओं जैसे, पीने का साफ पानी, नल जल योजना की हालात, जमीन का केश प्रकरण (विवादित जमीन) तथा पेंशन आदि तमाम मुद्दों पर ग्रामीण संगठन मुखियाओं द्वारा चर्चा किया गया
ग्राम सभा में प्रस्तावित कराकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संगठनात्मक दबाव बनाने के लिए आगे के प्लानिंग पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष महिला ग्राम सभा करने पर भी बातचीत की गई।
इस प्रकार कोरिया जिला में ग्राम सभा जागरूकता अभियान का समापन किया गया और स्थानीय स्तर पर यह अभियान 2 अक्टूबर को होने वाले ग्राम सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी के लिए सतत् प्रयास जारी रहेगा।
इस संकल्पना के साथ कोरिया जिला से सूरजपुर जिला के लिए रवाना हुए।