विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के बुलावे पर संगीत गायीका सहनाज अख्तर देगी प्रस्तुति
कटनी जिला मध्य प्रदेश

विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के बुलावे पर संगीत गायीका सहनाज अख्तर देगी प्रस्तुति
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत विजयराघवगढ़ धार्मिक नगरी से जुडा धार्मिक स्थल निलकंठेशवर भक्ति धाम जहा हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर सजता है
भक्तो का मेला महादेव की इस नगरी मे महादेव के साथ साथ दिव रामदरवार के साथ संकट मोचन हनुमान जी महाराज जगत जननी मा दुर्गा के साथ साथ गौरी पुत्र श्रीगणेशजी महाराज विराजमान है।
प्रति वर्ष प्रथम सावन सोमवार से लेकर महाशिवरात्रि तक आठ महिने लगातार अखंड रामायण सुन्दर कांण के साथ साथ दर्जनों पुजारियों द्वारा शिव लिंग निर्माण कर रुद्राभिषेक किया जाता है।
महिला मंडल धार्मिक गीत संगीत के साथ आयोजन मे चार चाद लगाती है।
देर साम शिव लिंग विसर्जन सैकडो भक्तो की उपस्थिति मे किया जाता है यह सिलसिला लगभग 38 वर्षो से हर वर्ष किया जा रहा है
इस वर्ष भी प्रथम सावन सोमवार से प्रारंभ हुई पूजा अर्चना का समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि को होगा महाशिवरात्रि को लेकर निलकंठेशवर भक्ति धाम को दुल्हन जैसा सजाया जाता है
जिसकी रुपरेखा तैयार कर सभी निलकंठेशवर भक्ति धाम के विशेष सदस्यों को सौप दी जाती है।
महाशिवरात्रि मे अथाह भिड महादेव की इस नगरी मे भोलेनाथ के दर्शन करने उमडती है सभी लोग पूजा मे सामिल होकर महाकाल का आशिर्वाद प्राप्त करते है।
तथा चले आ रहे रिवाज अनुसार 27 फरवरी को की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा भक्तो की खुशी के लिए निलकंठेशवर भक्ति धाम के संरक्षक
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक व संचालक मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर ने सुपर हिट गायीका सहनाज अख्तर को आमंत्रित किया
भोलेनाथ के दरवार मे भजन गीत की प्रस्तुति देगी सहनाज अख्तर और भक्तो को महादेव के दरवार मे धर्म रक्षा का पाठ पढाएगी।
शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़