जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा में 30-30 पुरूष-महिला होगें मतदान केन्द्रों स्थापित
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा में 30-30 पुरूष-महिला होगें मतदान केन्द्रों स्थापित
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 22 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 में सतना जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 30-30 महिला और पुरूष कार्मिकों के मिश्रित मतदान केन्द्र स्थापित किये जायेंगे।
जिनमें पीठासीन अधिकारी और सभी मतदान अधिकारी महिला और पुरूष कार्मिक मिश्रित रूप से मतदान का कार्य सम्पादित करायेंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने सभी रिटर्निग आफीसरों को उनके विधानसभा क्षेत्र के 30-30 मिश्रित मतदान केन्द्र की स्थापना कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
यथा सम्भव यह मिश्रित कार्मिकों के पोलिंग बूथ स्थानीय निकायों के आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य मार्ग में स्थापित किये जायेंगे।
इनमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, नागौद, मैहर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान, और विधानसभा क्षेत्र सतना में 30-30 मिश्रित मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे।




