*आकाशकोट क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों एवं मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करें – कमिश्नर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

आकाशकोट क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों एवं मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करें – कमिश्नर
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / 4 जुलाई 2021/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिन रविवार दिनांक 4 जुलाई 2021 को राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान के अंतर्गत उमरिया जिले के आकाशकोट क्षेत्र के बाजाकुंड में आयोजित ग्राम चौपाल में कहा कि आकाशकोट क्षेत्र के सभी गांव में कुपोषण की स्थिति से निजात पाने के लिए उद्यानिकी फसलों,मत्स्य पालन और किचन गार्डन को प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को विशेषकर बच्चों और महिलाओं को पोषण युक्त खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित होना चाहिए।
कमिश्नर ने उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आकाशकोट क्षेत्र के गांव में किसानों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सब्जी उत्पादन की गतिविधियां बढ़ाने एवं किचन गार्डन को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि क्षेत्र के सभी तालाबों में मछली पालन होना चाहिए।




