Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*कोविड वैक्सीनेशन के तहत लक्ष्य अनुसार 98 प्रतिशत लोगों ने प्रथम व 90 प्रतिशत लोगों ने लिया द्वितीय डोज*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

कोविड वैक्सीनेशन के तहत लक्ष्य अनुसार 98 प्रतिशत लोगों ने प्रथम व 90 प्रतिशत लोगों ने लिया द्वितीय डोज

किशोर-किशोरियों में भी दिख रहा टीकाकरण के प्रति उत्साह

हेल्थ एवं फ्रंट लाईन वर्कर के साथ 60 वर्ष की उम्र पार वरिष्ठ जन भी ले रहे प्रिकॉशन डोज

रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/14 जनवरी 2022/

राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी है। कोविड-19 को हराने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में प्रशासनिक, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। वैक्सीनेशन कार्य में जिले के नागरिकों, धर्मगुरुओं, वैक्सीनेशन प्रेरकों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के साथ ही जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर्स और सामाजिक संगठनों के द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।

जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान में 15 से 17 वर्ष उम्र के किशोर-किशोरियों को अब तक 25331 पहली डोज लगाई गई। इसी तरह 10 जनवरी 2022 से हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक वर्ष के रोगग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों को प्रारंभ किए गए प्रिकॉशन डोज टीकाकरण के तहत 1073 लोगों को टीका लगाया गया है।

जिनमें हेल्थ केयर वर्कर 710, फ्रंट लाईन वर्कर 241 तथा 60 वर्ष से अधिक वर्ष के रोगग्रस्त 142 वरिष्ठ नागरिकों को प्रिकॉशन डोज लगाई गई है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के कोविड 19 वैक्सीनेशन के तहत 5 लाख 47 हजार 818 लोगों को प्रथम डोज जो लक्षित लोगों का 98 प्रतिशत है तथा 4 लाख 93 हजार 144 लोगों को द्वितीय डोज जो लक्षित लोगों का 90 प्रतिशत है इस तरह जिले में प्रथम एवं द्वितीय डोज मिलाकर कुल 10 लाख 40 हजार 962 कोविड-19 वैक्सीनेशन डोज लगाई जा चुकी है।

कोविड टीकाकरण से उत्साहित दिखे किशोर-किशोरी

जिले के 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 3 जनवरी 2022 से प्रांरभ किए गए अभियान के तहत जिले के लाभान्वित किशोर-किशोरियों में कोविड टीकाकरण के प्रति उत्साह परिलक्षित होता दिखा। मिशन 15-18 के तहत टीकाकृत बच्चों से टीका के संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने उत्साहपूर्वक कहा कि कोविड से स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी है।

उन्होंने कहा कि वह टीका लगाकर प्रसन्नचित्त है, उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कोविड टीका से हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने अपने अन्य साथियों को भी कोरोना वैक्सीन के लिए प्रेरित किया। उत्साहित बच्चे वैक्सीनेशन सेन्टर में सेल्फी फोटो लेते देखे गए। बच्चों ने कहा कि समय-सीमा पूर्ण होने पर वह दूसरी डोज भी समय-सीमा में लगवाएंगे।

शा. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के कक्षा 11 वीं की छात्रा काजल सिंह ने कहा कि मैंने कोविड का टीका लगवाया है, जो स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने उम्र के अन्य किशोर-किशोरियों से कोविड-19 से बचाव तथा रोग-प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए कोविड टीका के दोनो डोज जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड टीका का दूसरा डोज समय-सीमा में जरूर लगाएंगी। उन्होंने शासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कोविड टीकाकरण उपलब्ध कराने के लिए आभार ज्ञापित किया। कक्षा 11 वीं के छात्र सागर कुमार पनाड़िया, कक्षा 10 के छात्र सुषील बैगा ने कहा कि कोविड-19 का टीका पूर्णतः सुरक्षित है। उन्होंने पहला टीका लगवा लिया है। उन्होंने अपने उम्र के सभी लोगों से कोविड से सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराने तथा समय सीमा में दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए जिले के अन्य हम उम्र साथियों से अपील की है।

टीकाकरण मानीटरिंग के तहत सहायक आयुक्त ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण

मिशन 15-18 के तहत कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत पात्र विद्यालयीन किशोर-किशोरियों को कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज के लिए विद्यालय स्तर पर लगाए जा रहे वैक्सीनेशन सत्र का जायजा लेने जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी ने जिले के सकरा, पिपरिया, पटनाकला, देवहरा, अमलाई के विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया तथा कोविड टीकाकरण सत्रों का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button