*जिला अधिकारियों ने कहां जीवन अमूल्य है, सड़क दुर्घटना के बाद प्रभावित व्यक्तियों को अस्पताल तक जरूर पहुचाना चाहिए*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला अधिकारियों ने कहां जीवन अमूल्य है, सड़क दुर्घटना के बाद प्रभावित व्यक्तियों को अस्पताल तक जरूर पहुचाना चाहिए*
(पढ़िए जिला उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
जीवन अमूल्य है सड़क दुर्घटनाओं से जीवन बचाने के हर संभव प्रयास हो- विधायक
ब्लैक पांइट तथा घुमावदार मोड़ को सुरक्षित बनाया जायेगा- कलेक्टर
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया में – जीवन अमूल्य है सडक दुर्घटनाओ से जीवन बचाने के हर संभव प्रयास हो । सड़क दुर्घटनाओ को रोकना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है दुर्घटना के बाद प्रभावित व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुचाना तथा उन्हें जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना। विधायक बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायाण सिंह कलेक्ट्रेट सभागार मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न सडक सुरक्षा सप्ताह को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। बैठक मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर के मेहरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढपाले, यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव, पीएमजीएसवाई के सहायक प्रबंधक मित्तल उपस्थ्ति रहें।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्त्व ने कहा कि नेशनल हाईवे मे साईनेज लगाये जायेगे, ब्लैक स्पाट बांका रोड तथा पाली दुब्बार मे गाइढ लाईन के अनुसार एमपीआरडीसी के माध्यम से अवाश्यक व्यवस्थायें की जायेगी। उमरिया नगर एवं पाली नगर के मुख्य मार्ग एवं बिरासनी देवी मंदिर मार्ग का यातायात व्यवस्थ्ति किया जायेगा। अवाश्यकता अनुसार वन वे ट्रैफिक तथा पार्किग की व्यवस्था भी की जायेगी। यातायात नियमों के पालन नही करने वालो पर पैनाल्टी लगाई जायेगी तथा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा नगर मे व्यावसायिक वाहन का प्रवेश घंघरी रोड से करने पर विचार किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि नेशलन हाईवे मे जिन स्थानो पर ग्रामीण मार्ग मिलते है वहां 100 मीटर तक आरडीसी द्वारा सडक बनाई जानी चाहिये। पुलिस लाईन के पास यह कार्य अति आवश्यक है। काम के कारण जहां धूल उड़ती है उन स्थानो पर सडक की सिंचाई भी की जानी चाहिये। शासन द्वारा दुर्घटना के पश्चात घायलो को अस्पताल पहुचाने पर नेक व्यक्ति योजना के तहत पंाच हजार रूपये का पुरूस्कार दिया जाता है। साथ ही संबंधित व्यक्ति के नहीं चाहे जाने पर उससे पुलिस द्वारा पूछतांछ भी नही की जायेगी। सभी लोग सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुये घायल व्यक्तियो को जल्द से जल्द अस्पताल अवश्य पहुचायें। सांसद प्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो की यातायात व्यवस्था को और अच्छी बनाने हेतु अपने सुझाव दिये। यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव ने बताया कि सडक दुर्घटनायें बढी है लेकिन मौतो का प्रतिशत कम हुआ है। आपने आम जन से यातायात नियमो के पालन करने की अपील की। उन्होने बताया कि विेगत वर्ष यातायात पुलिस द्वारा 2901 प्रकरण दर्ज किये गये तथा 27 लाख 33 हजार रूपये का सम्मन शुल्क वसूल किया गया।