जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस ने किया सख्त पहरा
जिला कटनी मध्य प्रदेश

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस ने किया सख्त पहरा
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
दिनांक 14 सितंबर, 2024
स्थान थाना माधवनगर, जिला कटनी
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर और थाना कुठला द्वारा एक व्यापक संयुक्त सुरक्षा अभियान सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
इस अभियान का नेतृत्व थाना माधवनगर के निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर एवं थाना कुठला के निरीक्षक अरविंद चौबे ने किया।
यह अभियान आगामी गणेश उत्सव एवं मिलाद उन नबी त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आयोजित किया गया।

अभियान के दौरान पुलिस बल ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च और बाइक पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी।
प्रमुख पंडालों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी ली गई।
मुख्य बिंदु
सुरक्षा व्यवस्था पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च, बाइक पेट्रोलिंग, प्रमुख स्थानों का निरीक्षण एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी।
दिशा-निर्देश* आयोजकों एवं जनता को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए।

उद्देश्य आगामी त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना एवं संभावित अपराधों को रोकना।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने कहा, “हमारा उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है, और पुलिस प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है।
हम चाहते हैं कि नागरिक भी सजग रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”




