प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों को मिली चेतावनी अधूरे आवास जल्द पूरे नहीं किए तो होगी कार्यवाही
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों को मिली चेतावनी अधूरे आवास जल्द पूरे नहीं किए तो होगी कार्यवाही
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की सच्ची खबरें)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान में ग्रामसभा आयोजित, प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण निर्माणों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों को मिली चेतावनी अधूरे आवास जल्द पूरे नहीं किए तो होगी कार्यवाही
जमथान (भरतपुर)।
एमसीबी जिला भरतपुर के विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान में आज ग्रामसभा का आयोजन किया गया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अधूरे पड़े आवासों की स्थिति की समीक्षा और हितग्राहियों को आवश्यक निर्देश देना रहा।
ग्रामसभा में अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से बताया कि जिन लाभार्थियों के आवास निर्माण अधूरे हैं, वे तत्काल कार्य को पूर्ण करें। यह योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है,
जिसका उद्देश्य हर पात्र परिवार को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है।
हितग्राहियों को दी गई समझाइश
ग्रामसभा में बताया गया कि अपूर्ण आवासों को लेकर सरकार गंभीर है।
योजना का लाभ लेकर यदि कोई लाभार्थी निर्माण कार्य अधूरा छोड़ता है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उपस्थित अधिकारियों ने यह भी कहा कि शासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिले।
इसके लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी मिलकर कार्य कर रहे हैं।
समझाइश के साथ चेतावनी भी
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग किसी कारणवश अब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कर पाए हैं, उन्हें अब अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
यदि अब भी समय रहते आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता है, तो योजना के नियमों के अनुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।
जनता से सहयोग की अपील
ग्रामसभा के माध्यम से पंचायत द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई कि वे सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ लें और कार्य समयसीमा में पूर्ण करें
ताकि अन्य पात्र लाभार्थियों को भी समय पर लाभ मिल सके।