पौड़ी पंचायत में (सरपंच-सचिव) ने किया लाखों का भ्रष्टाचार उजागर, जनसुनवाई में ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
तहसील रीठी जिला कटनी मध्य प्रदेश

पौड़ी पंचायत में (सरपंच-सचिव) ने किया लाखों का भ्रष्टाचार उजागर, जनसुनवाई में ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
तालाब सौंदर्यीकरण और गौशाला संचालन में हुई वित्तीय अनियमितताओं का मामला गर्माया
मध्य प्रदेश जिला कटनी कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान रीठी जनपद की ग्राम पंचायत (पौड़ी) में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।
जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर सरकारी योजनाओं में भारी गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गौशाला में गायों के लिए खरीदे गए भूसे के बिल ऐसे भूमिहीन मजदूरों के नाम पर लगाए गए हैं, जो वास्तव में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं और जिनका भूसे की आपूर्ति से कोई लेना-देना नहीं है।
इन फर्जी बिलों के माध्यम से बड़ी मात्रा में राशि का गबन किए जाने की बात ग्रामीणों ने कही।
यही नहीं, गांव में तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर शासन से लगभग 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस काम में मात्र 1 से 1.5 लाख रुपए का ही कार्य हुआ है, जबकि शेष राशि सरपंच और सचिव की मिलीभगत से हड़प ली गई है।
जनसुनवाई में हुआ खुलासा, प्रशासन मौन
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों से शिकायत की और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जब इस पूरे मामले में जिला पंचायत सीईओ से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मीडिया के सवालों से बचने की कोशिश की और कैमरे से दूर भागते नजर आए।
इस रवैये से स्पष्ट है कि प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं है या फिर अनदेखी कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों की मांग – हो उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्यवाही
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से मांग की है कि पौड़ी पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी सरपंच-सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आगे से ग्रामीण योजनाओं में इस प्रकार की लूटपाट ना हो सके।